ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

‘राजनीतिक भूकंप’ का केंद्र बनेगा शिवसेना कार्यालय : राउत

Share

समाचार प्रहरी, मुंबई।

शिवसेना के सांसद संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि मुंबई में शिवसेना भवन भविष्य के ‘राजनीतिक भूकंप’ का केंद्र बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोग चाहते हैं शिवसेना अध्यक्ष और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य के साथ ही राष्ट्रीय राजनीति का भी हिस्सा बनें। शिवसेना के इस बयान से एक बार फिर से राजनीतिक गलियारे में अटकलों का बाजार गरमा गया है। हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि भाजपा अपने बल पर सरकार बनाएगी।


शिवसेना नेता ने कहा,‘हम पिछले कुछ दिनों से सुन रहे हैं कि उनकी पार्टी (भाजपा) एकजुट है और उनके कोई भी नेता बगावत नहीं करेंगे। कुछ दिन इंतजार कीजिए, आपको पता चल जाएगा कि कौन पार्टी छोड़ रहा है। कार्यकर्ता (शिवसेना में) आएंगे। लेकिन, एक चीज ध्यान में रखिए कि शिवसेना भवन भविष्य के राजनीतिक भूकंप का केंद्र बनने जा रहा है।’ मध्य मुंबई के दादर में भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं के शिवसेना में शामिल होने के बाद राउत का यह बयान आया है।

बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कथित तौर पर संकेत दिया था कि आगामी दिनों में दूसरे दलों के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल होंगे। इस पर राउत ने कहा कि महाराष्ट्र विकास आघाड़ी (एमवीए) के घटक शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस एकजुट हैं और सामंजस्य के साथ काम कर रहे हैं। एमवीए सरकार अगले चार-पांच साल नहीं, बल्कि अगले 20 से 25 साल तक काम करेगी। कई लोगों का मानना है कि उद्धव ठाकरे को राज्य के साथ ही देश की राजनीति में भी उतरना चाहिए …और यह होगा।


Share

Related posts

चंद घंटे में निवेशकों की 8.21 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूबी

samacharprahari

जौहर यूनिवर्सिटी मामले में आजम को झटका, कोर्ट ने जमानत की खारिज

Amit Kumar

ईडी की हिरासत में बिल्डर का बेटा

Aditya Kumar

मोदी राज में 7 ऑटो मोबाइल कंपनियों ने भारत में कारोबार किया बंद: खड़गे

Prem Chand

नवाब मलिक को विभागों से मुक्त किया गया : राकांपा

samacharprahari

यूपी, पंजाब, गोवा समेत 5 राज्यों के चुनाव में भाजपा ने खर्च किए 344 करोड़ रुपये

samacharprahari