ताज़ा खबर
Politicsलाइफस्टाइलसंपादकीय

ये जो खबरें हैं ना…. 8

न्याय देवता के घर की सिक्योरिटी

हमारे अजीबोगरीब देश के गरीब चौकीदार और जनसेवकों की सेवकाई तो जग जाहिर है। हमारे न्याय मंदिर के मुखिया भी कम नहीं हैं…। हाल ही में देश के चौकीदार उर्फ चायवाले के लिए अमेरिका से उडनखटोला मंगाया गया है। लगभग 9000 करोड़ रुपये के इस उड़नखटोले में दुनिया भर की आलीशान सुख सुविधाएं हैं। इधर, हमारे न्याय देवता के घर की सिक्योरिटी के लिए भी दो करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। यह, तब जब देश की आर्थिक गाड़ी बेपटरी हो चुकी है…लाखों लोग बेरोजगारी की मार सह रहे हैं….उधर, किसान दिल्ली में जमे हुए हैं। हमारी निजामशाही बर्फ की तरह बेअसर दबी हुई है। निजाम अपने मालिक के दादा बनने की खुशी मना रहा है।

खैर, गरीब चायवाले व चौकीदार की कहानी फिर कभी। अभी तो हमारे न्याय मंदिर के मुखिया की ही बात कहेंगे। हाल ही में उनकी डैसिंग फोटो करोड़ों रुपये की बाइक के साथ खूब वायरल हुई थी…खूब हंगामा बरपा था… उसके बाद उनके संतरों वाली नगरी में उनकी माताजी के मैनेजर ने ही धोखा दे दिया, रुपये गबन कर लिया। करोड़ों रुपये की हेराफेरी की। अब न्याय देवता की सिक्योरिटी के लिए राज्य की निजाम शाही ने 1.77 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। बाकायदा पूरक मांगों के दस्तावेज में यह प्रावधान किया गया है।

न्याय मंदिर के मुखिया की इतनी खातिरदारी तो होनी ही चाहिए भिया…क्या पता…कब किस्मत दगा दे जाए….कब किसे इनके दरबार में पेश होना पड़े….न्याय की देवी तो अंधी ही हैं ना….लेकिन देवी जी लक्ष्मी जी के पैरों की आहट खूब सुन लेती हैं…हमारे जन सेवकों के पास ही मंडराती रहती हैं…निजामशाह ने तो हर जगह नजर बनाए यानी गड़ाए रखी है…उसके सरकारी तोतों की फौज लगातार बढ़ रही है….कब कौन कहां से चोंच मार जाए….इतनी खिदमत तो करनी ही होगी ना….भिया….का कर लोगे बे….

Related posts

सरकार मूर्खतापूर्ण निर्णय नहीं करे, तो पटरी पर लौट सकती है अर्थव्यवस्था : चिदंबरम

Prem Chand

बिहार में प्रथम चरण की वोटिंग से पहले कोरोना की नई मुसीबत

Prem Chand

माफिया मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत

Prem Chand

जरूरतमंदों को अनाज वितरण

samacharprahari

महाराष्ट्र में मंदिर पॉलिटिक्स, राज्यपाल-सीएम के बीच जंग शुरू

samacharprahari

रायबरेली: कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य के बेटे को मारी गोली, ट्रामा सेंटर में भर्ती

samacharprahari