न्याय देवता के घर की सिक्योरिटी
हमारे अजीबोगरीब देश के गरीब चौकीदार और जनसेवकों की सेवकाई तो जग जाहिर है। हमारे न्याय मंदिर के मुखिया भी कम नहीं हैं…। हाल ही में देश के चौकीदार उर्फ चायवाले के लिए अमेरिका से उडनखटोला मंगाया गया है। लगभग 9000 करोड़ रुपये के इस उड़नखटोले में दुनिया भर की आलीशान सुख सुविधाएं हैं। इधर, हमारे न्याय देवता के घर की सिक्योरिटी के लिए भी दो करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। यह, तब जब देश की आर्थिक गाड़ी बेपटरी हो चुकी है…लाखों लोग बेरोजगारी की मार सह रहे हैं….उधर, किसान दिल्ली में जमे हुए हैं। हमारी निजामशाही बर्फ की तरह बेअसर दबी हुई है। निजाम अपने मालिक के दादा बनने की खुशी मना रहा है।