September 8, 2024
ताज़ा खबर
OtherTop 10भारतराज्य

यूपी में कोरोना वैक्सीन की जगह ऐंटी रैबीज का टीका लगाने का आरोप

तीन बुजुर्ग महिलाएं बीमार, डीएम ने दिए जांच के आदेश

शामली। उत्तर प्रदेश में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान लापरवाही का मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां तीन बुजुर्ग महिलाओं को कोरोना की जगह ऐंटी रैबीज की वैक्सीन लगा दी गई। एक बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर होने पर स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही उजागर हुई। परिजनों ने हंगामा करने के बाद कार्रवाई की मांग की है। डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि गुरुवार को कांधला निवासी सरोज (70), अनारकली (72) और सत्यवती (60) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की पहली वैक्सीन लगवाने गई थीं। आरोप है कि जैसे ही महिलाएं स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित कर्मचारियों के पास पहुंची, तो स्वास्थ्य कर्मचारियों ने तीनों को बाहर से 10-10 रुपये की खाली सिरींज मंगाकर ऐंटी रैबीज का टीका लगा दिया। महिलाओं से उनका आधार कार्ड भी नहीं मांगा गया।

डीएम ने जांच के दिए आदेश
मामले को लेकर पीड़ित महिलाओं के परिजनों ने सीएमओ शामली संजय अग्रवाल को मामले के शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामले पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी जसजीत कौर ने एसडीएम कैराना और एसीएमओ को जांच करने का निर्देश दिया है।

Related posts

देश में कोरोना के 4.40 लाख केस, 14,011 मौत

samacharprahari

सेना प्रमुख ने लद्दाख का दौरा कर हालात का जायजा लिया

samacharprahari

जुलाई-अगस्त में भी बिजली संकट से राहत की उम्मीद नहीं : रिपोर्ट

Vinay

अग्निपथ पर उबल रहा नेपाल

samacharprahari

झांसी: होस्टल रेप कांड में 8 आरोपी छात्र गिरफ्तार

Girish Chandra

पटियाला में जुलूस निकालने के दौरान दो समुदायों में हिंसक झड़प

Prem Chand