ताज़ा खबर
राज्य

मुंबई के व्यापारी से लाखों की ऑनलाइन ठगी

Share

मुंबई। पश्चिम उपनगर कांदिवली में एक व्यापारी के साथ 32 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। समता नगर पुलिस स्टेशन में ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की गई है। साइबर अपराध की पुलिस को भी सूचित किया गया है।
समता नगर पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यापारी की शिकायत के अनुसार घाना स्थिति एक चिकित्सा अनुसंधान कम्पनी से जून में एक ‘ई-मेल’ आया था, जिसमें उससे एक कार्बनिक रासायनिक तरल द्रव्य खरीदने के लिए कहा गया था। ईमेल में दावा किया गया था कि यह कार्बनिक रासायनिक तरल द्रव्य केवल भारत में उपलब्ध था और उसे एक अच्छे सौदे का आश्वासन भी दिया गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद शिकायतकर्ता ने एक आपूर्तिकर्ता से सम्पर्क किया और शोध कम्पनी को नमूने भेजे जिसके बाद कम्पनी ने उससे उसके 10 गैलन खरीदने को कहा, लेकिन उसके लिए कोई अग्रिम भुगतान नहीं किया।
अधिकारी ने बताया कि व्यापारी जब आपूर्तिकर्ता से मिला तो उसने उससे पहले 15 लाख रुपये का भुगतान करने और बाकी के पैसे एक महीने के अंदर देने को कहा। उन्होंने बताया कि 32.64 लाख रुपये देने के बाद भी जब कोई उत्पाद नहीं मिला, तो व्यापारी को ठगे जाने का एहसास हुआ और उसने समता नगर पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई।अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।


Share

Related posts

महाराष्ट्र की सियासत में फडणवीस के बयान से मचा सियासी तूफान, शिंदे-अजित खेमा सतर्क

samacharprahari

राज्य में एक लाख करोड़ का निवेश लक्ष्यः मुख्यमंत्री ठाकरे

samacharprahari

को-लोकेशन स्कैम मामले में संजय पांडे अरेस्ट

samacharprahari

पुलिस काफी दबाव में कर रही है काम, करें सहयोगः अदालत

samacharprahari

कानपुर में विकास दुबे का फाइनेंसर जय बाजपेयी गिरफ्तार

Prem Chand

अशोक जैन ‘विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय संबंध शांति पुरस्कार’ से सम्मानित

samacharprahari