मुंबई। कंसाई नेरोलैक पेंट्स लि. (केएनपीएल) ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो तथा ग्राहक जागरूकता अभियानों के माध्यम से बदलाव और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देने के लिए इनोवेशन नेरोलैक एक्सल को लॉन्च किया है। नेरोलैक एक्सल ‘मल्टी-सरफेस प्रोटेक्शन शीट्स’ अनोखा उत्पाद है, जिसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल गुण, और आर्द्रता पर नियंत्रण रखने की क्षमता है। यह शीट्स अमेज़न पर नेरोलैक ब्राण्ड स्टोर और पेंट बेचने वाली दुकानों पर दो सुविधाजनक आकारों और मूल्य ( ए4 -800 रुपये) और (ए2- 2000 रुपये) में उपलब्ध हैं। कंसाई नेरोलैक पेंट्स लि. के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुज जैन ने कहा कि आर्द्रता और कीटाणुओं के कारण घर में हेल्थ समस्याएं पैदा होती हैं। यह प्रोडक्ट लंबे समय तक स्वास्थ्य और स्वच्छता को बेहतर बनाने का सुविधाजनक तरीका है।
पिछले पोस्ट