February 9, 2025
ताज़ा खबर
Otherदुनिया

भूमध्य सागर में 74 और लीबिया में नौका डूबने से 20 प्रवासियों की मौत

काहिरा। लीबिया के तट पर एक नौका के डूब जाने के बाद कम से ​कम 20 प्रवासी डूब गये। हादसे के दौरान प्रवासी नौका में सवार होकर यूरोप की ओर जा रहे थे। इसके अलावा भूमध्य सागर में एक नौका के डूबने की घटना में भी कम से कम 74 प्रवासियों की मौत हो गई है। एक अंतरराष्ट्रीय मानवीय समूह ने इसकी जानकारी दी।
गैर सरकारी संगठन डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भूमध्य सागर में एक नौका के डूबने की घटना में कम से कम 74 प्रवासियों की मौत हो गई है। लीबिया में भी नौका डूबने से 20 लोगों की मौत हुई है। संगठन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय मछुआरे केवल तीन महिलाओं को ही बचा सके हैं। मेडिसिन सैन्स फ्रंटियर्स के एक प्रवक्ता अनैस देपरादे ने बताया कि हादसा के समय नौका पर 23 प्रवासी सवार थे और इसने लीबियाई तटीय शहर सोरमन से प्रस्थान किया था।
राहत अभियान चलाने वाले स्वतंत्र समूह अलार्म फोन ने बताया कि भूमध्य सागर में डूबने से पहले नौका ने सहायता के लिए उन्हें बुलाया था। समूह ने ट्वीट कर कहा, ”हमने यूरोपीय अधिकारियों से बार बार राहत एवं तलाश अभियान चलाने का आग्रह किया, लेकिन …. । ” इससे पहले गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र की प्रवासी एजेंसी ने बताया कि लीबिया के बंदरगाह अल खुम्स के तट पर नौका डूबने की घटना में 74 प्रवासी डूब गए हैं। गुरुवार की देर रात तक 31 शव बरामद किये गये हैं।

Related posts

फिरौती नहीं मिलने पर नेवी अधिकारी को जिंदा जलाया

Prem Chand

असम में न्याय यात्रा की गाड़ी पर हमला, राहुल बोले- डरेंगे नहीं

Prem Chand

लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में 84 पुलिस अफसरों का ट्रांसफर

samacharprahari

बॉम्बे हाई कोर्ट ने जीएन साईबाबा को माओवादियों से संबंध रखने के मामले में किया बरी

samacharprahari

बच्ची से रेप के जुर्म में बुजुर्ग को तीन साल की सजा

Prem Chand

हाथ कांपते हैं, जेल में चाहिए ‘स्ट्रॉ’ और ‘सिपर’

samacharprahari