मुंबई। भीमा कोरेगांव मामले में सोमवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आरोपी सागर तोताराम और मुरलीधर गाइचोर को गिरफ्तार किया था। मंगलवार को भी इस मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है. मंगलवार को एनआईए ने भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में ज्योति राघोबा जगताप को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के मुताबिक ये आरोपी कबीर कला मंच से जुड़े हुए हैं। कबीर कला मंच सीपीआई (माओवादी) का प्रतिबंधित आतंकी संगठन है। एनआईए के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों को मंगलवार को मुंबई स्थित एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया और पूछताछ के लिए आरोपियों की 4 दिन की कस्टडी दी गई है।
एनआईए का कहना है कि मामले की पड़ताल जारी है। इसी के साथ भीमा कोरेगांव मामले में एनआईए ने वरवर राव के दामाद प्रोफेसर के सत्यनारायण और वरिष्ठ पत्रकार के.वी. कुरमनाथ को भी तलब किया है। इन दोनों को 9 सितंबर को मुंबई में पेश होना है।