मुंबई। घरेलू बिजली ग्राहकों के बिजली बिल माफ करने व बिजली कनेक्शन काटने के विरोध में भाजपा की ओर से 24 फरवरी को जेल भरो आंदोलन किया जाएगा। प्रदेश भाजपा महासचिव एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि लॉकडाउन के समय बढ़े हुए बिजली बिलों को कम करने का फैसला सरकार को लेना चाहिए। पूर्व मंत्री बावनकुले ने कहा कि पिछले साल विधानमंडल के बजट अधिवेशन में आघाडी सरकार ने 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की बात कही थी। लेकिन अब तक इस घोषणा पर अमल नहीं हुआ है। अगर 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाती है, तो इसका लाभ एक करोड़ 40 लाख बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा। सरकार को 5 हजार 800 करोड़ रुपये का प्रावधान करना होगा।
पिछले पोस्ट
अगली पोस्ट