मुंबई। कोविड-19 से बचाव के लिए फॉर्मास्युटिकल और सर्जिकल उत्पादों में अग्रणी बायोसअप हेल्थकेयर ने अपने मौजूदा पोर्टफोलियो में तीन नए उत्पाद लॉन्च किए हैं। कंपनी ने फेस मास्क, हैंड सैनिटाइज़र और हैंड रब्स को लॉन्च किया है। बायोसअप भारत में अपने सभी प्रोडक्ट्स को आवश्यक गुणवत्ता वाले कच्चे माल का उपयोग कर और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बना रहा है। कंपनी की वेबसाइट के साथ यह प्रोडक्ट्स अमेज़न, फ्लिपकार्ट, पेटीएम जैसे अन्य ईकॉमर्स वेबसाइट्स पर उपलब्ध होंगे।
बायोहैंड सैनिटाइज़र 100 प्रतिशत एंटीसेप्टिक है और बिना पानी के 99.99 फीसदी कीटाणु मारने की क्षमता के साथ आता है। एंटीसेप्टिक हैंड रब में टीमाइक्रोबियल एजेंट हैं जो इस्तेमाल करने पर हाथों से बैक्टीरिया को नष्ट करते हैं। फेस मास्क में 3 प्लाई डिस्पोजेबल फेस मास्क, मेल्ट ब्लोन फेस फेस मास्क, कॉटन वाशेबल फेस मास्क पर्याय उपलब्ध हैं। बायोकेयर प्रोटेक्शन सीरीज़ के तहत कॉटन 4 लेयर प्रोटेक्शन मास्क, केएन95 / एन95 पार्टिकुलेट रेस्पिरेटर मास्क भी उपलब्ध कराए गए हैं। यह जानकारी बायोसअप हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक हिमांशु बिंदल ने दी।
पिछले पोस्ट