December 11, 2024
ताज़ा खबर
OtherPoliticsताज़ा खबरभारतराज्य

पैंट की जिप खोलना पॉक्सो के तहत यौन हमले के दायरे में नहीं: अदालत

नागपुर। बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ ने अपने एक फैसले में कहा है कि किसी नाबालिग लड़की का हाथ पकड़ना और पैंट की जिप खोलना बाल यौन अपराध संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत ‘यौन हमले’ अथवा ‘ गंभीर यौन हमले’के दायरे में नहीं आता। न्यायमूर्ति पुष्पा गनेदीवाला की एकल पीठ ने यह बात 15 जनवरी को एक याचिका पर सुनवाई के बाद अपने फैसले में कही। याचिका 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने दाखिल की थी और पांच साल की एक बच्ची के यौन शोषण करने के दोषी ठहराए जाने संबंधी सत्र अदालत के फैसले को चुनौती दी थी।
लिबनस कुजूर को अक्टूबर 2020 को आईपीसी की संबंधित धाराओं तथा पॉक्सो अधिनियम के तहत दोषी ठहराते हुए पांच वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई थी। न्यायमूर्ति गनेदीवाला ने अपने आदेश में कहा कि अभियोजन ने यह साबित किया है कि आरोपी ने पीड़िता के घर में प्रवेश उसका शीलभंग करने अथवा यौन शोषण करने की नीयत से किया था, लेकिन वह ‘यौन हमले’ अथवा ‘गंभीर यौन हमले’ के आरोपों को साबित नहीं कर पाया है। उच्च न्यायालय ने कहा कि पोक्सो अधिनियम के तहत ‘यौन हमले’ की परिभाषा यह है कि ‘सेक्स की मंशा रखते हुए यौन संबंध बनाए बिना शारीरिक संपर्क’ होना चाहिए। न्यायमूर्ति ने कहा,‘अभियोक्त्री (पीड़िता) का हाथ पकड़ने अथवा पैंट की खुली जिप जैसे कृत्य को कथित तौर पर अभियोजन की गवाह (पीड़िता की मां) ने देखा है और इस अदालत का विचार है कि यह ‘यौन हमले’ की परिभाषा के दायरे में नहीं आता। उच्च न्यायालय ने आगे कहा कि इस मामले के तथ्य आरोपी (कुजूर) के खिलाफ अपराधिक आरोप तय करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।

Related posts

भारत की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता एडिलेड टेस्ट

samacharprahari

जनवरी में BJP को मिल सकता है नया अध्यक्ष

Prem Chand

रक्षा मत्री का लद्दाख दौरा टला

Prem Chand

‘संविधान बदलने के लिए 400 सीटें चाहिए’- केजरीवाल और अखिलेश का BJP पर बड़ा हमला

Prem Chand

रैन्समवेयर के नाम पर एक हजार अरब डॉलर का भुगतान

samacharprahari

भोपाल में ध्रुव हेलिकॉप्टर की एहतियातन लैंडिंग

samacharprahari