लॉकडाउन के कारण भारी नुक़सान
मुंबई। कोरोमा महामारी से उपजे संकट के कारण देश भर में सरकारी व निजी कंपनियों के साथ ही आम लोगों के सामने भी आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। रेलवे को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है। रेलवे की कमाई में भारी कमी आई है। पश्चिम रेलवे को अब तक 1400 करोड़ रुपए से ज्यादा की चपत लग चुकी है।
पश्चिम रेलवे के प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी भाकर ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण पश्चिम रेलवे की कुल कमाई घटी है। अब तक रेलवे को 1429 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। उपनगरीय खंड में पश्चिम रेलवे को 206.03 करोड़ रुपये और गैर-उपनगरीय के लिए 1223.07 करोड़ रुपये का नुक़सान हुआ है। इसके साथ ही टिकटों के निरस्तीकरण के बाद पश्चिम रेलवे ने 359.18 करोड़ रुपए का रिफंड भी दिया है। मुंबई डिवीजन ने सबसे ज्यादा 169.13 करोड़ रुपए से अधिक का रिफंड किया है। अब तक, 55.02 लाख यात्रियों ने पश्चिम रेलवे मार्ग पर अपने टिकट रद्द कर दिए हैं।