December 11, 2024
ताज़ा खबर
Other

नौसेना में शामिल होंगे नए पी-8आई विमान, चीनी युद्धपोतों-पनडुब्बियों पर रखेगा नजर

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी तनाव को देखते हुए अमेरिका भारत को अपना सबसे बड़ा हथियार देने को राजी हो गया है। हिंद महासागर और अरब सागर में चीन की पनडुब्बियों का मुकाबला करने के लिए अमेरिका, भारत को नए बोइंग पी-8आई निगरानी विमानों का जत्था भारत को सौंपने जा रहा है।

दरअसल, चीन की तरफ से भारतीय सीमा पर हथियारों की तैनाती बढ़ाई जा रही है और साथ ही चीनी युद्धपोतों और पनडुब्बियों की बढ़ती घुसपैठ को रोकने के लिए अमेरिका ने भारत को ये हथियार सौंपा है। यह विमान पहले से भारतीय नौसेना में मौजूद बेड़े में शामिल होंगे।

नए पी-8आई विमान नई तकनीकों से लैस होंगे। यह विमान भारत के गोवा में हंसा नेवल बेस पर तैनात किए जाएंगे। इस विमान के भारत में आने के बाद भारत आसानी से चीनी पनडुब्बियों और युद्धपोतों का मुकाबला कर सकेगा।

हालांकि भारत के पास पहले से ही आठ पी-8आई विमान मौजूद हैं। इन विमानों को पनडुब्बी का इस्तेमाल करने के लिए मार्क-54 तारपीडो, मार्क-84 डेप्थ चार्ज और घातक बमों से लैस किया गया है। इसके अलावा, नए पी-8आई विमान में एजीएम-84 हार्पून एंटी शिप मिसाइलें भी तैनात की गई हैं।

इसमें मैगनेटिक अनोमली डिटेक्शन सिस्टम लगा है जो पानी के अंदर छिपी पनडुब्बी का ढूंढ निकालता है। विमान में लंबी दूरी तक नजर रखने और जासूसी करने में सक्षम रडार सुविधा उपलब्ध है। पी-8आई की रफ्तार 789 किमी प्रतिघंटा है।

Related posts

सी-विजिल ऐप पर आचार संहिता के उल्लंघन के मामले दर्ज

Prem Chand

मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी के बाद नारायण राणे गिरफ्तार

samacharprahari

कोविड-19 टीकाकरण कराने के लिए किसी को मजबूर नहीं किया जा सकता : सुप्रीम कोर्ट

Prem Chand

रेप के आरोप में बीजेपी विधायक पर केस

Prem Chand

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र को नोटिस जारी कर 8 अप्रैल तक मांगा जवाब

samacharprahari

जम्मू सेना कैंप के ऊपर फिर दिखा ड्रोन!

samacharprahari