ताज़ा खबर
Other

नौसेना में शामिल होंगे नए पी-8आई विमान, चीनी युद्धपोतों-पनडुब्बियों पर रखेगा नजर

Share

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी तनाव को देखते हुए अमेरिका भारत को अपना सबसे बड़ा हथियार देने को राजी हो गया है। हिंद महासागर और अरब सागर में चीन की पनडुब्बियों का मुकाबला करने के लिए अमेरिका, भारत को नए बोइंग पी-8आई निगरानी विमानों का जत्था भारत को सौंपने जा रहा है।

दरअसल, चीन की तरफ से भारतीय सीमा पर हथियारों की तैनाती बढ़ाई जा रही है और साथ ही चीनी युद्धपोतों और पनडुब्बियों की बढ़ती घुसपैठ को रोकने के लिए अमेरिका ने भारत को ये हथियार सौंपा है। यह विमान पहले से भारतीय नौसेना में मौजूद बेड़े में शामिल होंगे।

नए पी-8आई विमान नई तकनीकों से लैस होंगे। यह विमान भारत के गोवा में हंसा नेवल बेस पर तैनात किए जाएंगे। इस विमान के भारत में आने के बाद भारत आसानी से चीनी पनडुब्बियों और युद्धपोतों का मुकाबला कर सकेगा।

हालांकि भारत के पास पहले से ही आठ पी-8आई विमान मौजूद हैं। इन विमानों को पनडुब्बी का इस्तेमाल करने के लिए मार्क-54 तारपीडो, मार्क-84 डेप्थ चार्ज और घातक बमों से लैस किया गया है। इसके अलावा, नए पी-8आई विमान में एजीएम-84 हार्पून एंटी शिप मिसाइलें भी तैनात की गई हैं।

इसमें मैगनेटिक अनोमली डिटेक्शन सिस्टम लगा है जो पानी के अंदर छिपी पनडुब्बी का ढूंढ निकालता है। विमान में लंबी दूरी तक नजर रखने और जासूसी करने में सक्षम रडार सुविधा उपलब्ध है। पी-8आई की रफ्तार 789 किमी प्रतिघंटा है।


Share

Related posts

गेमिंग ऐप के संचालकों पर छापे

Prem Chand

पुलवामा में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों से मुठभेड़

samacharprahari

अफगानिस्तान में भीषण कार बम विस्फोट, 13 लोगों की मौत, 120 घायल

Girish Chandra

ईडी ने एमवे इंडिया की बैंक खाते समेत 757 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की 

Prem Chand

महाराष्ट्र में स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों, नर्सों की कमी : कैग रिपोर्ट

Prem Chand

बीकेसी कोविड सेंटर घोटाले की जांच लोकायुक्त से कराएं : भाजपा

samacharprahari