नवी मुंबई। नवी मुंबई क्राइम ब्रांच ने अवैध रूप से पिस्तौल रखने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के नाम अभिजीत संभाजी पवार (28), कासिम अब्दुल कलाम (38) और रोहित मनोहर पवार (28) है। नवी मुंबई क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली थी कि कुछ युवक अवैध रूप से पिस्तौल के साथ पनवेल में एक निवासी परिसर में आ रहे हैं। इस सूचना के आधार पर खांदा कॉलोनी के पास जाल बिछाकर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।
पिछले पोस्ट
अगली पोस्ट