ताज़ा खबर
OtherTop 10ऑटोटेकताज़ा खबरदुनियाभारतराज्य

डीआरडीओ ने किया पिनाका रॉकेट का सफल परीक्षण

सुपरसोनिक मिसाइल टारपीडो यानी स्मार्ट मिसाइल का भी सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा

नई दिल्ली। भारत के वैज्ञानिकों की ओर से लगातार देश की शक्ति और तकनीक को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित पिनाका रॉकेट सिस्टम के संवर्धित संस्करण को बुधवार (04 नवंबर 2020) को ओडिशा के तट से एकीकृत परीक्षण रेंज (चांदीपुर) से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है। इससे पहले, सोमवार को सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज़ ऑफ टॉरपीडो (एसएमएआरटी) का भी सफल परीक्षण किया गया। डीआरडीओ ने इसका ओडिशा के तटीय इलाके में इसका परीक्षण किया।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने पिनाका रॉकेट सिस्टम के संवर्धित संस्करण को ओडिशा के तट से एकीकृत परीक्षण रेंज (चांदीपुर) से सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। परीक्षण पूर्ण मिशन उद्देश्यों को पूरा करने के लिए कुल 06 रॉकेट लॉन्च किए गए थे। पिनाका रॉकेट का यह उन्नत संस्करण मौजूदा पिनाका एमके- I रॉकेट की जगह लेगा।

इससे पहले सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज़ ऑफ टॉरपीडो यानी एसएमएआरटी (SMART) का भी सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। इसके जरिए वॉर शिप में स्टैंड ऑफ क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी। परीक्षण के दौरान इसकी रेंज, एल्टीट्यूड, टॉरपीडो को छोड़ने की क्षमता और वीआरएम पर स्थापित करने की क्षमता ने पूरी तरह से सही काम किया। रक्षा मंत्रालय ने इस परीक्षण को सफल करार दिया है। स्मार्ट मिसाइल मुख्य रूप से टॉरपीडो सिस्टम का हल्का रूप है, जिसे लड़ाकू जहाजों पर तैनात किया जाएगा। इसे तैयार करने के लिए हैदराबाद, विशाखापट्टनम समेत अन्य शहरों में मौजूद डीआरडीओ की लैब में काम किया गया। एंटी सबमरीन वॉरफेयर की क्षमता में बढ़ोतरी के हिसाब से यह एक महत्वपूर्ण परक्षण है।

Related posts

अब झुकेगा ‘पुष्पा’: अभिनेता अल्लू अर्जुन पर आचार संहिता के उल्लंघन में केस दर्ज, जानिए क्या है मामला

Prem Chand

एफसीआरए रिश्वत मामले में सीबीआई ने आरोपपत्र दायर किया

Vinay

धोखेबाज दूल्हे ने 17 लड़कियों से की शादी, ठगे 6 करोड़

samacharprahari

लोकतंत्र के साथ ठगी करने की रणनीति बना रही है भाजपा : अखिलेश

samacharprahari

3 साल में 35 हजार स्टूडेंट्स ने की आत्महत्या, महाराष्ट के 4969 बच्चों ने भी लगाया मौत को गले

samacharprahari

नाचने के दौरान गुस्साए युवक ने चलाई गोली

Prem Chand