एनएसए लगाने की तैयारी, सभी छात्र निष्कासित
झांसी। झांसी के एक पॉलिटेक्निक कॉलेज में रेप कांड मामले में उत्तर पुलिस की छवि धुमिल हुई है। हालांकि रविवार दोपहर हुई इस घटना के 48 घंटे बाद मुख्य आरोपी समेत आठ छात्र अब तक गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जिला प्रशासन अब इन सभी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने की तैयारी कर रहा है।
झांसी के एसएसपी दिनेश कुमार पी. ने बताया कि मुख्य आरोपी ने लड़की के साथ रेप किया, जबकि बाकी छात्र बाहर खड़े रहे। घटना के दौरान कैंपस में परीक्षाएं चल रही थी। सारा स्टाफ और टीचर व्यस्त थे। क्राइम स्पॉट (होस्टल) कॉलेज कैंपस से थोड़ी दूर था, इसलिए आरोपियों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।
पोक्सो ऐक्ट लगाया
झांसी के एसएसपी ने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके खिलाफ आईपीसी और पोक्सो ऐक्ट की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि यह भी जांच का विषय है कि जब इंस्टिट्यूट बंद चल रहा है तो ये लोग होस्टल तक कैसे पहुंच गए। मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी. जिससे पीड़िता को जल्द से जल्द इंसाफ दिलाया जा सके।
सभी आरोपी पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र थे
एसएसपी ने कहा, ‘शुरुआती जांच में सामने आया है कि सभी आरोपी सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र थे। उन्होंने पीड़िता को ब्लैकमेल करते हुए उससे 3000 रुपए भी छीन लिए थे।’ पुलिस ने बताया कि पीड़िता अपने एक दोस्त से मिलने गई थी। उसी समय रास्ते में आरोपियों ने उसे रोक लिया और उसे जबरन होस्टल की ओर से गए। आरोपियों ने पीड़िता के दोस्त के साथ भी मारपीट की।
डीएम बोले, ‘आरोपियों पर लगाएंगे एनएसए
झांसी के जिलाधिकारी ए. वामसी ने कहा कि कॉलेज को सभी छात्रों को निष्कासित करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘जिला प्रशासन सभी आरोपियों के खिलाफ एनएसए लगाने पर विचार कर रहा है। घटना के समय कॉलेज में एग्जाम चल रहा था, इसके बावजूद इन लोगों ने ऐसा करने का दुस्साहस किया। इसलिए सोसायटी में एक कड़ा संदेश जाना चाहिए।’