ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

जम्मू के पुंछ सेक्टर में गोलाबारी, बारामुला में आईईडी बरामद

जम्मू। पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम इलाकों में भारी गोलाबारी की, जिसका भारतीय सैनिकों ने भी माकूल जवाब दिया। इस बीच, सर्च ऑपरेशन के दौरान बारामूला जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने आईईडी बरामद किया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दिया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। पाक की सेना ने नियंत्रण रेखा पर स्थित मनकोट सेक्टर की देबराज पट्टी के अग्रिम इलाकों में भी भारी गोलाबारी की।
रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘‘सुबह करीब सात बजे, पाकिस्तान की सेना ने पुंछ जिले के कृष्णघाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की तथा मोर्टार से गोले दागे।” उन्होंने बताया कि भारतीय सेना इसका जवाब दे रही है। पिछले महीने पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम का 47 बार उल्लंघन किया था। जुलाई में उसने राजौरी, पुंछ, कुपवाड़ा तथा बारामूला जिलों में लगभग हर रोज नियंत्रण रेखा पर स्थित इलाकों में गोले बरसाए थे।

  1. जम्मू-कश्मीर में आईईडी बरामद
    श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने आईईडी बरामद किया है। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि बारामूला जिले के पट्टन इलाके के हमरे में सड़क के किनारे सैन्यकर्मियों ने सुबह पांच बजे यह विस्फोटक बरामद किया। उन्होने बताया कि बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया और इसे बाद में नष्ट कर दिया गया।

Related posts

मुंबई BJP में बड़ी बगावत, पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी निर्दलीय करेंगे नामांकन

Prem Chand

मतदाताओं को हल्के में लेने की भूल न करें : पवार

samacharprahari

राणा दंपति ने यूसुफ लकड़ावाला से लिए 80 लाख, ED करे जांच – संजय राउत

Prem Chand

प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या

Prem Chand

सैट से चंदा कोचर को राहत

samacharprahari

ताकत के दम पर ताइवान पर कब्जा करने की तैयारी

Prem Chand