मुंबई। अमेजन प्राइम वीडियो ने आगामी फैमिली एवं किड्स एंटरटेनर ‘हेलो चार्ली’ के गुदगुदाने वाले ट्रेलर से परदा उठा दिया है। इस कॉमेडी फिल्म में जैकी श्रॉफ, आदर जैन, एलनाज नौरोजी और राजपाल यादव के साथ-साथ अपना डेब्यू करने जा रही अभिनेत्री श्लोका पंडित भी प्रमुख भूमिका निभा रही हैं। पंकज सारस्वत द्वारा निर्देशित तथा एक्सेल इंटरटेनमेंट के निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित ‘हेलो चार्ली’ का ट्रेलर एक एडवेंचर कॉमेडी की अजीबोगरीब दुनिया से हमारा परिचय कराता है, जिसमें गोरिल्ला टोटो और भोले-भाले चार्ली (आदर जैन) के बीच की केमिस्ट्री और उनकी मजेदार हरकतें देखने को मिलती हैं। यह फिल्म हमें बांध कर रखने वाली उस कुतूहलपूर्ण यात्रा पर ले जाती है, जिसमें एक करोड़पति शख्स के भाग निकलने के परिणामस्वरूप गड़बड़ियों की पूरी श्रृंखला उत्पन्न हो जाती है और अजीब हालात बन जाते हैं। ‘हेलो चार्ली’ यकीनन दर्शकों को हंसते-हंसते लोटपोट हो जाने पर मजबूर कर देगी। भारत समेत 240 अन्य देशों एवं क्षेत्रों के प्राइम मेंबर्स 9 अप्रैल 2021 को इस फिल्म का ग्लोबल प्रीमियर देख सकते हैं।
पिछले पोस्ट