मुंबई। रियल एस्टेट सेक्टर की अपेक्स बॉडी और देशभर में फैले 20,000 डेवलपर्स की प्रतिनिधि संस्था क्रेडाई ने कहा है कि चीन निर्मित वस्तुओं पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। क्रेडाई ने सदस्यों से अपील की है कि वे स्वदेशी उत्पादों के उपयोग पर जोर दें। क्रेडाई की ओर से गलवान घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए चीनी वस्तुओं के बहिष्कार करने की अपील की है।
क्रेडाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मगर ने कहा कि अपने डेवलपर सदस्यों से अपील की गई है कि वे चीनी सामानों पर निर्भर न रहें और अपने कारोबारी गतिविधियों के दौरान ‘स्वदेशी‘ या ‘मेड इन इंडिया‘ प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। क्रेडाई ने रियल एस्टेट क्षेत्र से जुड़े सभी 250 संबद्ध उद्योगों से भी अनुरोध किया है कि वे स्थानीय स्तर पर उत्पादों के निर्माण को बढ़ावा दें। चीन से आयात होनेवाले सभी प्रोडक्ट को देश में ही निर्माण करने की अपील की गई है। एमएसएमई क्षेत्र से भी स्वदेशी पहल के तहत स्थानीय स्तर पर घरेलू निर्माताओं को समर्थन देने को तैयार रहने को कहा गया है। इस सेक्टर में 52 मिलियन से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं।
