मुंबई। पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण कई ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ है। पश्चिम रेलवे की ओर से ट्रेन
संख्या 02926 के परिचालन समय में बदलाव किया गया है। इसके अलावा ट्रेन संख्या 06097/98 के सूरत स्टेशन पर ठहराव के समय में बदलाव किया गया है। रेलवे में यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 02945/46 को भाटिया स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन संख्या 02926 अमृतसर – बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस 26 मार्च 2021 को अमृतसर स्टेशन से अपने निर्धारित समय 07.50 बजे के बजाय 18.45 बजे छूटेगी। ट्रेन संख्या 06097 कोचुवेली-योग नगरी ऋषिकेश साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल अब वसई रोड स्टेशन पर 12.35 बजे पहुंचेगी और 12.45 बजे प्रस्थान करेगी। हालांकि ट्रेन संख्या 06098 योग नगरी – ऋषिकेश के पालघर एवं वसई रोड स्टेशनों पर पहुंचने/ छूटने के समय में कोई बदलाव नहीं होगा। लेकिन अब यह ट्रेन 03.05 बजे सूरत पहुंचेगी तथा 03.10 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 02945/02946 मुंबई सेंट्रल-ओखा दैनिक विशेष को 31 मार्च 2021 से दोनों दिशाओं में भाटिया स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।

पिछले पोस्ट