मुंबई। आईएमए पोंजी घोटाले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने शनिवार को बैंगलूरू स्थित एक निजी कंपनी के सीईओ एवं एमडी समेत 28 आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया है। इस कार्रवाई के बाद घोटाले से संबंधित और भी कई खुलासे होने की संभावना है।
पोंजी घोटाले के मुख्य आरोपी मोहम्मद मंसूर खान ने साल 2006 में आईएमए के नाम से एक कंपनी खोली थी। यह कंपनी कर्नाटक की राजधानी बैंगलूरू सहित कुछ जिलों में अपना संचालन कर रही थी। कंपनी ने निवेश के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी शुरू कर दी।
कंपनी पर आरोप था कि उसने निवेशकों को 17-25 फीसदी ब्याज का लालच देकर पैसे निवेश करवाए, लेकिन जब रिटर्न देने का समय आया तो कंपनी का मालिक मंसूर खान दुबई फरार हो गया। हालांकि, बाद में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।