January 18, 2025
ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

अरब सागर में MiG-29K ट्रेनर विमान क्रैश

अरब सागर में MiG-29K ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त
भारतीय नौसेना का एक पायलट लापता

मुंबई। अरब सागर में भारतीय नौसेना का एक MiG-29K ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे के बाद एक पायलट को बचा लिया गया, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। हादसे के बाद बचावकर्मी कमांडर निशांत सिंह की तलाश कर रहे हैं। देर शाम तक तलाशी अभियान जारी रहा।

नौसेना की ओर से शुक्रवार को एक बयान में कहा गया कि एक MiG-29K ट्रेनर विमान 26 नवंबर की शाम लगभग 5 बजे अरब सागर के ऊपर उड़ते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद एक पायलट को बचा लिया गया और दूसरे की तलाश जारी है। घटना की जांच के आदेश दिए जा चुके हैं।

इससे पहले फरवरी में भी नौसेना का एक MiG-29K विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह विमान गोवा में अपनी नियमित उड़ान पर था। विमान ने नियमित उड़ान के लिए गोवा तट से उड़ान भरी थी और कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।राहत की बात यह रही कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले पायलट छलांग लगाने में कामयाब रहा था, जिसे बाद में बचा लिया गया। तकनीकी कारणों को हादसे की वजह बताई गई थी।

बता दें कि भारतीय नौसेना के पास 40 से अधिक मिग -29 K लड़ाकू विमानों का बेड़ा है जो गोवा से बाहर स्थित है और यह INS विक्रमादित्य विमानवाहक पोत से भी संचालित होता है।हाल ही में खत्म हुई मालाबार एक्सरसाइज में भी MiG-29 विमानों ने भाग लिया था। इस एक्सरसाइज में भारत के अलावा अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया की नौसेनाएं शामिल थीं। पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ टकराव के बीच इस एक्सरसाइज को काफी अहम माना गया था।

Related posts

भारत ने रचा इतिहास, जीता थॉमस कप का खिताब

samacharprahari

ईडी के सामने पेश नहीं हुए देशमुख

samacharprahari

एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर्स एक साथ छुट्टी पर गए, 70 उड़ानें रद्द

Prem Chand

दिल्ली पुलिस उपनिरीक्षक के घर पर छापा, कैश 1.12 करोड़ बरामद

Vinay

आतंकियों के हमले में सेना के दो जवान शहीद

samacharprahari

चुनाव से पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सौगात

Amit Kumar