ताज़ा खबर
Otherदुनिया

अमेरिका: ओरेगन के जंगलों में भीषण आग, अब तक 7 लोगों की मौत,दर्जनों लापता

Share

ओरेगन। अमेरिकी राज्य ओरेगन के जंगलों में लगी भीषण आग का कहर बरपाना जारी है। अब तक सात लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है, जबकि दर्जनों नागरिक लापता हैं। अमेरिका के ओरेगन के सबसे बड़े शहर पोर्टलैंड की वायु गुणवत्ता आग की वजह से दुनिया भर में सबसे खराब हो गई है। राष्ट्रीय मौसम सेवा के पोर्टलैंड कार्यालय ने कहा कि हवा की गुणवत्ता संभवत इस हफ्ते के अंत तक खराब रहेगी।

अमेरिकी राज्य ओरेगन के जंगलों में लगी आग का कहर बरपाना जारी है। अब तक सात लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है, जबकि दर्जनों लापता हैं। सुत्रों के अनुसार, पूरे राज्य में आग ने 10 लाख एकड़ से अधिक जमीन को अपनी चपेट में ले लिया है। ओरेगनलाइव की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह आंकड़ा पिछले 10 साल में सालाना औसत से दोगुना है। आग की लपटों के कारण 40,000 से अधिक लोगों को अपने घरों से पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ा रहा है।

ओरेगन के सबसे बड़े शहर पोर्टलैंड की वायु गुणवत्ता शनिवार की सुबह आग की वजह से दुनिया भर में सबसे खराब थी। राष्ट्रीय मौसम सेवा के पोर्टलैंड कार्यालय ने कहा कि हवा की गुणवत्ता संभवत इस हफ्ते के अंत तक खराब रहेगी। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सभी निवासियों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है और कहा है कि बहुत जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें।

 


Share

Related posts

नवी मुंबई में एटीएम कार्ड की चोरी करने के आरोप में आठ गिरफ्तार

Prem Chand

सॉफ्टवेयर इंजीनियर ‘डिजिटल अरेस्ट’, 11.8 करोड़ रुपये उड़े

samacharprahari

यूपी में जमीन माफिया का आतंक

samacharprahari

जम्मू कश्मीरः महबूबा मुफ्ती की नजरबंदी 3 महीने बढ़ी

samacharprahari

डि-ग्रोथ के जाल से निकलेगा रिटेल सेक्टर, रिकवरी के अच्छे संकेत

Prem Chand

कर विवाद का निपटान योजना में संशोधन

samacharprahari