✍🏻 प्रहरी संवाददाता, उन्नाव। शुक्रवार रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के जोगीकोट गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें 17 लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ, जब संतकबीर नगर से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस की एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बस में सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार यात्रियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। अधिकतर यात्री हादसे के वक्त नींद में थे। दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस और यूपीडा की रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को एम्बुलेंस के जरिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से दो लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
हादसे में बस और ट्रक दोनों के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ट्रक चालक केबिन में बुरी तरह फंसा रहा, जिसे निकालने में रेस्क्यू टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। टक्कर के बाद एक्सप्रेस वे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने घंटों की कोशिश के बाद खुलवाया। फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।