ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरबिज़नेसभारतराज्य

वर्ष 2022 में बैंकों से 41,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी

Share

100 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के मामले घटे

मुंबई। बैंकिंग क्षेत्र में वर्ष 2021-22 में लगभग 41,000 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी की घटनाएं सामने आई हैं। पिछले वित्त वर्ष में बैंकों का 1.05 लाख करोड़ रुपये फंसा हुआ था। हालांकि पिछले साल की तुलना में 100 करोड़ रुपये से अधिक के धोखाधड़ी के मामलों में कमी आई है।

सार्वजनिक बैंकों को लग रही है चपत
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में वर्ष 2021-22 के दौरान धोखाधड़ी के मामले घटकर 118 रह गए हैं, जबकि वर्ष 2020-21 में धोखाधड़ी के कुल 265 मामले दर्ज हुए थे।

पिछले साल 118 खाताधारकों ने बैंकों को लगभग 41,000 करोड़ रुपये की चपत लगाई है। हालांकि पिछले साल 265 खाताधारकों ने 1.05 लाख करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 100 करोड़ रुपये से अधिक गबन राशि के मामलों की संख्या 167 से घटकर 80 रह गई है, जबकि निजी क्षेत्र के बैंकों में ऐसे मामले 98 से घटकर 38 रह गए।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में धोखाधड़ी के मामलों में फंसी राशि घटकर 28,000 करोड़ रह गई है। वर्ष 2020-21 में यह राशि 65,900 करोड़ रुपये थी। इसी तरह, निजी क्षेत्र के बैंकों का 13,000 करोड़ रुपये फंसा है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 39,900 करोड़ रुपये था।

एसबीआई को लगाया 22842 करोड़ का चूना
इस साल की शुरुआत भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में 22,842 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी के साथ हुई। एबीजी शिपयार्ड और उसके प्रवर्तकों ने एसबीआई को 22800 करोड़ की चपत लगाई। यह राशि नीरव मोदी द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के साथ की गई 14,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से भी अधिक है।

इसके अलावा, पिछले महीने जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक और निदेशक धीरज वधावन एवं अन्य के खिलाफ 34,615 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।


Share

Related posts

मुंबई में मॉनसून की मार: बारिश ने ठप की मायानगरी, प्रशासन की तैयारियां धरी की धरी

samacharprahari

मोस्ट करप्ट देशों में भारत का प्रदर्शन खराब!

samacharprahari

असम: 300 फीट नीचे खदान में भरा पानी, 10 मजदूर अभी भी फंसे; रेस्क्यू जारी

samacharprahari

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना बोले मजबूत नेता होने की झूठी छवि बनायी

Prem Chand

रेपो रेट में बदलाव नहीं, नए साल में ग्रोथ का वादा

samacharprahari

छह महीने में 87 हजार भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता

samacharprahari