अब तक 5 हजार से अधिक कर्मचारी बेरोजगार हुए
मुंबई। ऑनलाइन लर्निंग सर्विसेज फर्म बायजूस ने 600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी ने टॉपर (Toppr) लर्निंग प्लेटफॉर्म से 300 कर्मचारियों की छंटनी की है, जबकि बच्चों को कोडिंग सिखाने वाली स्टार्टअप कंपनी वाइटहैट जूनियर से भी 300 कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने Toppr से 300 लोगों को निकाले जाने की पुष्टि की है। बायजूस ने पिछले साल 15 करोड़ डॉलर में टॉपर को खरीदा था।
कंपनी का कहना है कि टॉपर के इंटिग्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और उसके करीब 80 फीसदी कर्मचारियों को अपने पास रख लिया है। अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सेल्स और मार्केटिंग डिवीजन के कर्मचारियों को बनाए रखा गया है ,जबकि बाकी कर्मचारियों को निकाल दिया गया है।
इससे पहले वाइटहैट जूनियर ने करीब 300 फुल टाइम कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। देश की एडटेक कंपनियां लगातार अपनी लागत को कम करने में जुटी हैं। इस साल कंपनी करीब 5000 कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी हैं। बायजूस ने अगस्त 2020 में वाइटहैट जूनियर को 30 करोड़ डॉलर में खरीदा था।