ईडी ने शुरू की कानूनी प्रक्रिया
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की संपत्तियों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की है। जून में अब तक ईडी ने नीरव मोदी की 90 लाख रुपये की दो लग्जरी घड़ी समेत अन्य कीमती संपत्तियों की नीलामी की है। पेंटिंग, घड़ियों और वाहनों की नीलामी से ईडी को करीब 130 करोड़ रुपये वसूल हुए हैं।
भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की संपत्तियों की नीलामी के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने कानूनी प्रक्रिया के तहत वर्ली स्थित समुद्र महल में 110 करोड़ के तीन फ्लैट, ब्रीच कैंडी में एक फ्लैट, अलीबाग का एक बंगला, एक पवन चक्की और एक सौर ऊर्जा परियोजना को चिन्हित किया है।
बता दें कि नीरव मोदी ने लेटर ऑफ अंडरटेकिंग के जरिए दुबई और हांगकांग में निर्यातकों को भुगतान जारी करने का अनुरोध करते हुए अधिक कीमत का आयात बिल जमा किया था। इस तरह नीरव मोदी ने फर्जी कंपनियों के नाम पर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ 6500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। इस मामले का खुलासा 2018 में हुआ था, जिसके बाद वह देश छोड़कर भाग गया।