ताज़ा खबर
Otherदुनिया

भूमध्य सागर में 74 और लीबिया में नौका डूबने से 20 प्रवासियों की मौत

Share

काहिरा। लीबिया के तट पर एक नौका के डूब जाने के बाद कम से ​कम 20 प्रवासी डूब गये। हादसे के दौरान प्रवासी नौका में सवार होकर यूरोप की ओर जा रहे थे। इसके अलावा भूमध्य सागर में एक नौका के डूबने की घटना में भी कम से कम 74 प्रवासियों की मौत हो गई है। एक अंतरराष्ट्रीय मानवीय समूह ने इसकी जानकारी दी।
गैर सरकारी संगठन डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भूमध्य सागर में एक नौका के डूबने की घटना में कम से कम 74 प्रवासियों की मौत हो गई है। लीबिया में भी नौका डूबने से 20 लोगों की मौत हुई है। संगठन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय मछुआरे केवल तीन महिलाओं को ही बचा सके हैं। मेडिसिन सैन्स फ्रंटियर्स के एक प्रवक्ता अनैस देपरादे ने बताया कि हादसा के समय नौका पर 23 प्रवासी सवार थे और इसने लीबियाई तटीय शहर सोरमन से प्रस्थान किया था।
राहत अभियान चलाने वाले स्वतंत्र समूह अलार्म फोन ने बताया कि भूमध्य सागर में डूबने से पहले नौका ने सहायता के लिए उन्हें बुलाया था। समूह ने ट्वीट कर कहा, ”हमने यूरोपीय अधिकारियों से बार बार राहत एवं तलाश अभियान चलाने का आग्रह किया, लेकिन …. । ” इससे पहले गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र की प्रवासी एजेंसी ने बताया कि लीबिया के बंदरगाह अल खुम्स के तट पर नौका डूबने की घटना में 74 प्रवासी डूब गए हैं। गुरुवार की देर रात तक 31 शव बरामद किये गये हैं।


Share

Related posts

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश की ताजपोशी

samacharprahari

क्रिकेटर युवराज सिंह गिरफ्तार, चहल के खिलाफ की थी जातिगत टिप्पणी

Prem Chand

अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया गठजोड़ से चीन की बढ़ी चिंता, 8.5 अरब डॉलर के खनन समझौते पर लगी मुहर

samacharprahari

ISIS के लिए फंडिग मामले में ATS के हत्थे चढ़ा इंजीनियर

samacharprahari

जम्मू कश्मीर में सेना का जवान लापता

samacharprahari

बलात्कार के मामले में शाहनवाज हुसैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए:उच्च न्यायालय

samacharprahari