ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

जम्मू कश्मीरः गोलीबारी में 4 नागरिकों की मौत, 2 जवान शहीद

Share

एलओसी के पास तीन सेक्टरों में पाकिस्तान ने की गोलीबारी

श्रीनगर। त्योहार के मौके पर पाकिस्तान ने शुक्रवार को एलओसी के पास अलग-अलग इलाकों में सीजफायर का उल्लंघन किया। गोलीबारी में 2 जवान शहीद हो गए, जबकि 4 नागरिकों की भी मौत हुई है। एलओसी के पास कुपवाड़ा के केरन, बारामूला के उरी सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की गई। भारतीय सेना फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

भारतीय सेना के अनुसार, बारामूला और पुंछ जिले के सवजियान में पाकिस्तान की तरफ से युद्धविराम का उल्लंघन किया गया। इस फायरिंग में घायल बीएसएफ के जवान राकेश डोभाल शहीद हो गए हैं। वह उत्तराखंड के ऋषिकेश में रहते थे। वह बीएसएफ आर्टी रेजिमेंट में कॉन्स्टेबल पद पर तैनात थे। जम्मू-कश्मीर के कमलकोट सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ फायरिंग में 4 नागरिकों की मौत हो गई। उरी के कमलकोट के अलावा बांदीपोरा के गुरेज सेक्टर और कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में भी सीजफायर का उल्लंघन हुआ।

संदिग्ध घुसपैठ को नाकाम किया गया
श्रीनगर के रक्षा प्रवक्ता राजेश कालिया ने बताया, ‘शुक्रवार सुबह एलओसी के पास केरन सेक्टर स्थित अग्रिम चौकियों पर संदिग्ध गतिविधि देखी गई। सैन्य टुकड़ियों ने संदिग्ध घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। घुसपैठ की कोशिश नाकाम होते ही पाकिस्तान ने बिना किसी कारण फायरिंग शुरू कर दी। केरन सेक्टर पर मोर्टार दागे गए।

दूसरी बार घुसपैठ की कोशिश नाकाम
एक सप्ताह के अंदर घुसपैठ की यह दूसरी कोशिश को नाकाम किया गया है। इससे पहले 7-8 नवंबर की रात को माछिल सेक्टर में घुसपैठ को नाकाम किया गया था। इस दौरान तीन आतंकी भी मार गिराए गए। ऑपरेशन के दौरान कैप्टन और एक बीएसएफ जवान समेत तीन सैनिक शहीद हो गए थे।


Share

Related posts

लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, पांच गिरफ्तार

Prem Chand

आधार को वोटर आईडी से लिंक करने वाले बिल पर हंगामा

Girish Chandra

मुंबई धमाकों का आरोपी गजेंद्र सिंह चढ़ा यूपी एसटीएफ के हत्थे

samacharprahari

फर्जी वीजा, पासपोर्ट के साथ पकड़े गए ईरानी नागरिक, कोर्ट ने दी दो साल की कैद की सजा

samacharprahari

एंजेल वन की आय में 13.4 पर्सेंट की ग्रोथ

samacharprahari

झोपड़ी हटवाने पहुंचे भाजपा नेता को महिला ने पीटा

Prem Chand