ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे

Share

  • NDA कैंडिडेट को 452 वोट मिले

  • INDIA के बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोट से हराया

✍🏻 डिजिटल न्यूज डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे। एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले। वहीं इंडिया कैंडिडेट सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरीयता के 300 वोट मिले। इस तरह, राधाकृष्णन ने 152 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।
कांग्रेस ने इंडिया के 315 सांसदों के वोट का दावा किया था, हालांकि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को 15 वोट कम मिले। बीआरएस और बीजेडी ने चुनाव में भाग नहीं लिया, जबकि राज्यसभा में बीआरएस के 4 और बीजेडी के 7 सांसद हैं। लोकसभा में इकलौते सांसद वाले शिरोमणि अकाली दल ने भी पंजाब में बाढ़ के चलते वोट डालने से इनकार कर दिया।

पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ ने 21 जुलाई को खराब सेहत का हवाला देकर पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।

खड़गे बोले- उम्मीद है नए उपराष्ट्रपति दबाव में काम नहीं करेंगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘यह एक चुनाव से कहीं बढ़कर था, यह विचारधारा की लड़ाई थी। हमें उम्मीद है कि नए निर्वाचित उपराष्ट्रपति संसदीय परंपराओं के मूल्यों को बनाए रखेंगे। विपक्ष के लिए समान स्थान और सम्मान सुनिश्चित करेंगे, और सत्ताधारी दल के दबाव में नहीं आएंगे।’

विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी ने हार के बाद लिखा, ‘आज, सांसदों ने भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में अपना फैसला सुना दिया है। मैं लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में अटूट विश्वास के साथ इस परिणाम को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं। नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को उनके कार्यकाल की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं।’

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ‘उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष एकजुट रहा। हमारा प्रदर्शन सम्मानजनक रहा है। INDIA उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 40% वोट मिले। जबकि 2022 के उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष को 26% वोट मिले थे। अंकों में भाजपा भले जीती हो लेकिन ये उनकी नैतिक हार है। वैचारिक लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।’

‘मेरा सबसे सुखद कार्यकाल महाराष्ट्र में रहा’

महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद आयोजित अभिनंदन समारोह में कहा कि उनका सबसे सुखद कार्यकाल महाराष्ट्र में रहा।

उन्होंने बताया कि 13 महीने के कार्यकाल में उन्हें दो मुख्यमंत्रियों के साथ काम करने का अवसर मिला। शुरुआत में वर्तमान उपमुख्यमंत्री मुख्यमंत्री थे और मौजूदा मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री, बाद में दोनों की भूमिकाएं बदल गईं, पर संबंध सौहार्दपूर्ण रहे। राधाकृष्णन ने कहा कि यह महाराष्ट्र की राजनीतिक संस्कृति और उदारता को दर्शाता है। उन्होंने इन 13 महीनों को अमूल्य अनुभव बताया।
उन्होंने कहा, ‘मैं खुद को गौरवान्वित महसूस करता हूं कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा के बाद, मुझे भी महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद से भारत के उपराष्ट्रपति के पद पर आने का अवसर मिला है।’

 


Share

Related posts

शीतल लोढ़ा फाउंडेशन द्वारा शैक्षिक सामग्री का वितरण

Prem Chand

मोदी के पहले कार्यकाल में राजद्रोह के 326 मामले दर्ज किए गए : कांग्रेस

Vinay

न्यायालय ने यूनिटेक के पूर्व प्रवर्तकों को मुंबई के जेल में भेजने का आदेश दिया

samacharprahari

गूगल ने पेटीएम ऐप को नीतियों के उल्लंघन के चलते प्ले स्टोर से हटाया

samacharprahari

बीजेपी के विधायक कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

samacharprahari

Lashkar-e-Taiba : आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बता RBI को फोन कॉल पर दी धमकी

Prem Chand