ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

एथिक्स कमेटी का वो ‘अनैतिक’ सवाल और भड़के महुआ और दानिश

Share

विपक्षी सदस्यों ने समिति के अध्यक्ष पर व्यक्तिगत और अनैतिक सवाल पूछने का आरोप लगाया

प्रहरी संवाददाता, नई दिल्ली। लोकसभा की एथिक्स कमेटी में शामिल विपक्षी सदस्य गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के साथ वॉकआउट कर गए। विपक्षी सदस्यों ने समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर पर मोइत्रा से व्यक्तिगत और अनैतिक सवाल पूछने का आरोप लगाया। इन आरोपों पर कमेटी के चेयरमैन विनोद सोनकर ने जवाब दिया और कहा कि सवालों का जवाब देने की बजाय विपक्ष ने कमेटी सदस्यों के ख़िलाफ़ अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इस मामले पर कमेटी फिर से बैठेगी और अगली कार्रवाई पर फैसला करेगी।

कमेटी के चीफ निजी सवाल पूछ रहे थे…
विपक्षी सांसदों ने दावा किया कि कमेटी के प्रमुख बीजेपी सांसद सोनकर बार-बार तृणमूल नेता से निजी सवाल पूछ रहे थे। वह बिजनसमैन दर्शन हीरानंदानी के साथ उनके निजी संबंधों के बारे में पूछ रहे थे। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है जिन सवालों को महुआ ‘अनैतिक’ कह रही हैं उसमें था कि आपने 2023 में मिस्टर हीरानंदानी से कितनी बार संपर्क किया?, आप कितनी बार दुबई गईं?, और आप किस होटल में रुकी थीं (दुबई में)।

कांग्रेस सांसद और समिति के सदस्य एन. उत्तम कुमार रेड्डी ने पत्रकारों से कहा, ‘हमें आचार समिति के अध्यक्ष द्वारा मोइत्रा से पूछे गए सवाल अशोभनीय और अनैतिक लगे।’ दानिश अली ने कमेटी में पूछे गए व्यक्तिगत सवालों को ‘द्रौपदी का चीर हरण’ कहा।

रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों पर घिरीं तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने ‘अनैतिक सवाल’ पूछे जाने की बात कही। बाहर आकर भड़कते हुए मोइत्रा बोल रही थीं, ‘वे गंदे सवाल पूछ रहे हैं। बेकार की बातें करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘तुम्हारी आंखों में आंसू हैं। क्या मेरे आंसू हैं…?’ यह कहकर महुआ मीडिया के सामने अपनी आंखें दिखाने लगीं।

संसद की एथिक्स कमेटी चेयरमैन सोनकर ने कहा, “सवालों का जवाब देने की बजाय महुआ मोइत्रा गुस्सा हो गईं और चेयरपर्सन और कमेटी सदस्यों के ख़िलाफ़ अपशब्दों का इस्तेमाल किया। सांसद दानिश अली, गिरधारी यादव और रेड्डी ने कमेटी पर आरोप लगाने की कोशिश की और वॉकआउट कर गए।”

 


Share

Related posts

कुर्सी को लेकर महायुति में बढ़ा विवाद, मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बरकरार

Prem Chand

आरक्षण पर ‘खतरनाक’ टिप्पणी के लिए राहुल गांधी की जुबान दाग दी जानी चाहिए: बोंडे

Prem Chand

समृद्धि महामार्ग के साथ यूटिलिटी कॉरिडोर की सौगात

samacharprahari

वक्फ संशोधन विधेयक पारित: AIMPLB की नजर सुप्रीम कोर्ट पर

samacharprahari

462 इंफ्रा प्रोजेक्ट की मूल लागत में 4.38 लाख करोड़ की बढ़ोतरी

samacharprahari

कोरोना की दूसरी लहर ने बढ़ाई राज्य में ऑक्सीजन की खपत

samacharprahari