November 7, 2024
ताज़ा खबर
OtherTop 10राज्य

20 साल पहले मरे हुए व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर

मध्य प्रदेश में पुलिस का कारनामा

छतरपुर। मध्यप्रदेश में पुलिस का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है, जिसकी मौत 20 साल पहले हो चुकी है। दरअसल मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के पुलिस रिकॉर्ड में जून 2020 के दौरान हुई एक घटना के बाद इस मृत व्यक्ति को अभियुक्त बनाया गया है।


मामला खजूराहो से 18 किलोमीटर दूर झमटुली गांव का है। इस गांव के रहनेवाले हरदास अहिरवार पर आईपीसी की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 506 ( हत्या का खतरा) के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस ने बताया की ग्रामीणों की ओर से दी गई लिखित शिकायत के आधार पर हरदास अहिरवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

दरअसल पूरा मामला झमटुली में हुए एक कथित छेड़छाड़ के मामले से जुड़ा है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू किया तो स्थानीय सेलोन पुलिस चौकी पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। थाना में मौजूद भीड़ ने 50 लोगों को आरोपी बनाते हुए दोषियों के खिलाफ एफआईआर करने की मांग करने लगी। इसके बाद पुलिस ने हरदास अहिरवार समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

जब पुलिस अधिकारी जांच के लिए झमटुली गांव पहुंचे और अहिरवार के परिजनों से उसके बारे में पूछताछ की तो अहिरवार की विधवा पत्नी लल्ली और बेटे बिस्ला अहिरवार को देख दंग रह गए। दोनों ने बताया कि अहिरवार की मौत बीस वर्ष पहले हो चुकी थी। सेलोन चौकी के प्रभारी मोहन सिंह ने परिजनों को बताया कि 200 से 250 लोगों ने थाने का घेराव किया था। उन्होंने 50 नामजद अभियुक्तों के नाम दिये थे, इसमें से एक नाम हरदास अहिरवार का था, तो अहिरवार के परिजन भी दंग रह गए।

खजूराहो के उप पुलिस अधिकारी मनमोहन सिंह बघेल ने कहा कि फिलहाल प्राथमिकी से कोई भी नाम नहीं हटाया गया है। हरदास का परिवार जो बता रहा है वह जांच का विषय है इसकी जांच की जा रही है।

Related posts

TRP घोटाला: रेटिंग एजेंसी BARC के पूर्व सीओओ को किया गया गिरफ्तार

Girish Chandra

बॉम्बे हाई कोर्ट से नवनीत राणा की दूसरी FIR रद्द करने की याचिका खारिज

Prem Chand

भारतीय वायुसेना को 72 साल बाद मिला नया फ्लैग

samacharprahari

MP Election 2023: 10 हजार की डील…सवाल सुनते ही भागने लगे बीजेपी के केंद्रीय मंत्री

samacharprahari

सरकार के ‘कुप्रबंधन’ के कारण बढ़े कोरोना वायरस के मामले : राहुल

samacharprahari

यूक्रेन के सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर रूस के हवाई हमले में 35 की मौत  

Prem Chand