January 18, 2025
ताज़ा खबर
Otherबिज़नेसभारत

13 दिनों में 11 बार बढ़ी पेट्रोल की कीमत

नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम में पिछले 13 दिनों में 11 बार बढ़ोतरी की गई हैं। शुक्रवार को 11 पैसे की बढ़त के बाद दिल्ली में पेट्रोल का रेट 81.94  रुपए लीटर हो गया है। हालांकि डीजल के दाम में पूरे इस महीने कोई बढ़त नहीं की गई। असल में डीजल के दाम पिछले महीने पेट्रोलियम कंपनियां काफी बढ़ा चुकी हैं। पिछले 13 दिनों में पेट्रोल 1.51 रुपये तक महंगा हो चुका है।

 

पेट्रोलियम उत्पादों में लगातार बढ़ोतरी से जनता पर महंगाई की गाज गिर पड़ी है। पिछले 13 दिन में 11 बार पेट्रोल के दाम बढ़ाए गए हैं। इंडियन ऑयल के मुताबिक, इस बढ़त के बाद दिल्ली में पेट्रोल 81.94  रुपये और डीजल 73.56 रुपये लीटर हैं, तो वहीं मुंबई में पेट्रोल 88.58 रुपये और डीजल 80.11 रुपये लीटर, चेन्नै में पेट्रोल 84.91 रुपये और डीजल 78.86 रुपये लीटर और कोलकाता में पेट्रोल 83.43 रुपये और डीजल 77.06 रुपये लीटर हो गया है।

 

आगे भी बढ़त की आशंका

सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। इस तेजी के बाद बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 46 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया है। बता दें कि तूफान के चलते अमेरिकी तेल उत्पादकों द्वारा तेल का उत्पादन बंद करने की वजह से कच्चे तेल में तेजी देखी जा रही है।

 

हालां​कि कच्चे तेल की सर्वकालिक ऊंचाई से तुलना करें तो यह बढ़त कुछ नहीं है, लेकिन भारतीय कंपनियां कच्चे तेल की गिरावट का बहुत फायदा नहीं उठा पाई हैं, इसलिए अब कच्चे तेल की कीमत बढ़ने पर वे इसका बोझ ग्राहकों पर ही डालेंगी।

Related posts

रिश्वत लेकर मतदान करने वाले एमपी या एमएलए अब नपेंगे

Prem Chand

मालगाड़ियों के लदान से पश्चिम रेलवे ने कमाए 3081करोड़

samacharprahari

महाराष्ट्र में घाटे का बजट पेश, जीएसटी माफी योजना की घोषणा

Prem Chand

पांच न्यायाधीशों की पीठ करेगी चुनावी बॉन्ड की वैधता पर सुनवाई

samacharprahari

नौसेना में शामिल होंगे नए पी-8आई विमान, चीनी युद्धपोतों-पनडुब्बियों पर रखेगा नजर

Prem Chand

पुलिस के सामने पेश न होने पर कंगना और उनकी बहन को मिला दूसरा नोटिस

samacharprahari