ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबर

साल 2022-23 में बीजेपी को 70 प्रतिशत से अधिक दान मिला: एडीआर

Share

-इलेक्टोरल ट्रस्टों को 366.49 करोड़ रुपये का फंड मिला

डिजिटल न्यूज डेस्क, नई दिल्ली। गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के एक विश्लेषण के अनुसार, पांच इलेक्टोरल ट्रस्टों को वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कुल 366.49 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। इसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सबसे अधिक 259.08 करोड़ रुपये का दान प्राप्त हुआ।

चुनाव सुधार की दिशा में का करने वाले संगठन के अनुसार, 18 अनुमोदित चुनावी ट्रस्टों में से केवल पांच ट्रस्टों ने विभिन्न कॉरपोरेट घरानों और व्यक्तियों से इलेक्टोरेल फंड प्राप्त करने की घोषणा की है। चुनावी बॉन्ड योजना के तहत दान देने वालों की जानकारी गोपनीय रखनी होती है, लेकिन चुनावी ट्रस्टों को हर साल व्यक्तियों और कंपनियों के योगदान और पार्टियों को उनके दान पर चुनाव आयोग को एक रिपोर्ट जमा करनी होती है।

एडीआर ने कहा कि वर्ष 2022-23 में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के साथ पंजीकृत 18 चुनावी ट्रस्टों में से केवल 13 ने अपना योगदान विवरण चुनाव आयोग के पास जमा किया है, जिनमें से पांच को कॉरपोरेट और व्यावसायिक घरानों से योगदान प्राप्त हुआ है।

पिछले साल 34 कॉरपोरेट और व्यावसायिक घरानों ने प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट को 360 करोड़ रुपये से अधिक का दान दिया, तो वहीं एक कंपनी ने समाज इलेक्टोरल ट्रस्ट को 2 करोड़ रुपये, दो कंपनियों ने परिबर्तन इलेक्टोरल ट्रस्ट को 75.50 लाख रुपये और दो कंपनियों ने ट्रायम्फ इलेक्टोरल ट्रस्ट को 50 लाख रुपये दिए हैं।

इलेक्टोरल ट्रस्टों को प्राप्त कुल 366 करोड़ रुपये में से बीजेपी को 259.08 करोड़ रुपये यानी 70.69 प्रतिशत रकम दीन दी गई है। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को 90 करोड़ रुपये (24.56 प्रतिशत) दान प्राप्त हुआ है। इसके अलावा, वाईएसआर कांग्रेस, आप और कांग्रेस को सामूहिक रूप से कुल 17.40 करोड़ रुपये ही मिले हैं।


Share

Related posts

श्रीप्रकाश केडिया दोबारा ट्रस्टी बने

Amit Kumar

चुनावी रंगोत्सव पर मोदी पिचकारी और मुखोटे की धूम

Prem Chand

कॉमनवेल्थ गेम्स में फिर टकराएंगे भारत-पाकिस्तान!

Prem Chand

पैरोल पर जेल से बाहर आया हत्या का दोषी एक महिला और नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने पर गिरफ्तार

Prem Chand

सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर विरोधियों को ब्लैकमेल करने की साजिश देवेंद्र फड़णवीस की है: नाना पटोले

Prem Chand

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बढ़ेगी देशमुख की मुश्किलें

samacharprahari