ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

सरकारी बाबू ने नौ साल की नौकरी में बनाई 15 करोड़ की संपत्ति!

Share

बिहार के एक सब रजिस्ट्रार के पास है करोड़ों की जमीन, फ्लैट और होटल

पटना। समस्तीपुर के सब रजिस्टार मणि रंजन के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई (एसयूवी) ने आय से अधिक संपत्ति जमा करने का मामला दर्ज किया है। आरोप लगाया गया है कि सरकारी सेवा में रहते हुए सब रजिस्ट्रार ने नाजायज ढंग से अकूत संपत्ति अर्जित की है। अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारियों ने पटना, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में छापेमारी करते हुए अभियुक्त के समस्तीपुर आवास से डेढ़ लाख रुपये नकद समेत स्कॉर्पियो, होंडा मोटर निक्सन एवं अन्य वाहन भी जब्त किया है।

60 लाख कैश, डेढ़ करोड़ का भूखंड
पटना स्थित आवास की तलाशी के दौरान लगभग 60 लाख रुपये नकद, 32 लाख रुपये कीमत का एक फ़्लैट, पत्नी सुनीता के नाम पर 5.5 लाख रुपये कीमत का एक प्लॉट, डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य का ढाई कट्ठा जमीन, ससुर के नाम पर पटना में एक फ्लैट के कागजात बरामद किया गया है। अर्जित संपत्ति में कई लाख रुपये की ज्वेलरी, फिक्स डिपाजिट भारतीय जीवन बीमा और रियल एस्टेट के साथ अन्य में निवेश के प्रमाण मिले हैं।

आरोपी के पास कई पासबुक
आरोपी के पास कई पासबुक बरामद हुए हैं। अधिकारियों ने एसबीआई, आईसीआईसीआई, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में कई फिक्स डिपाजिट, 5 लाख रुपये का भारतीय जीवन बीमा का प्रीमियम रसीद, टाटा फाइनेंस, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी तथा रियल एस्टेट में निवेश के कागजात भी जब्त किए हैं।

ड्राइवर के नाम आयकर रिटर्न
मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा में 21 कमरे का होटल का निर्माण भी चल रहा है। एक मॉल में 22 लाख रुपये की दुकान है। पत्नी व रिश्तेदार के नाम पर फर्जी कंपनी का भी पता चला है। ड्राइवर के नाम पर भी दो लाख रुपये का इनकम टैक्स भुगतान भी किया जा रहा था।


Share

Related posts

बिना सारथी के 2024 का संग्राम जीतने दिल्ली में मिले विपक्षी नेता

samacharprahari

भाजपा को लगा बड़ा झटका, 22 नगरसेवकों ने थामा राकांपा का झंडा

samacharprahari

पुणे में शिवसेना नेता के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज

Prem Chand

आरक्षण में ‘बंटवारे’ पर देश भर में बवाल

Prem Chand

रिकॉर्ड ऊंचाई पर गोल्ड, चांदी की चमक भी बढ़ी

samacharprahari

आधार को वोटर आईडी से लिंक करने वाले बिल पर हंगामा

Girish Chandra