महाराष्ट्र मंत्रिपरिषद के विस्तार में देरी को लेकर पूछे गए सवाल का मुख्यमंत्री ने दिया जवाब
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि मंत्रिपरिषद के विस्तार में देरी के कारण राज्य सरकार का कामकाज किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि निर्णय प्रक्रिया प्रभावित नहीं हो रही है।
सारे निर्णय हम दोनों ले रहे हैं ना
शिंदे ने कहा, ‘सरकार का कामकाज किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुआ है। निर्णय लेने की प्रक्रिया प्रभावित नहीं हुई है। मैं और उपमुख्यमंत्री निर्णय ले रहे हैं। सरकार के कामकाज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।’
बता दें कि मुख्यमंत्री शनिवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आजादी का अमृत महोत्सव राष्ट्रीय समिति और रविवार को नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हैं।
बता दें कि राज्य में 30 जून को हुए सत्ता परिवर्तन के बाद से मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री दिल्ली दरबार में कई बार हाजिरी लगा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद महाराष्ट्र मंत्रिपरिषद के विस्तार में देरी हो रही है।