लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों के करीबी लोगों पर कार्रवाई तेज हो गई है। कानपुर में इत्र के बड़े कारोबारी पीयूष जैन के कई ठिकानों पर छापा मारा गया। इनकम टैक्स विभाग ने करीब 150 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति जब्त किया है। मशीनों से नोटों की गिनती की गई और जब्त किए गए नोटों को ले जाने के लिए 25 बॉक्स मंगाए गए।
जैन के 6 ठिकानों पर छापा
बता दें कि गुरुवार रात से ही समाजवादी इत्र बनाने वाले कारोबारी के यहां यूपी और मुंबई के छह ठिकानों पर आयकर विभाग ने कार्रवाई की है। इत्र कारोबारी पीयूष जैन 40 से ज्यादा कंपनियों के मालिक हैं। आयकर विभाग ने जैन के घर से बिजनेस से जुड़े कई दस्तावेजों को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि जैन भाजपा के समर्थक रहे हैं। हाल ही में एक कंपनी ने पिछले महीने समाजवादी इत्र को लॉन्च किया था।
पिछले सप्ताह समाजवादी पार्टी के नेताओं और पार्टी से जुड़े कई लोगों के घरों पर भी छापे मारे गए थे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय, लखनऊ में एसपी के फाइनेंसर माने जाने वाले जैनेंद्र यादव, जैनेंद्र के क़रीबी राहुल भसीन के यहां भी छापा पड़ा।