आरबीआई ने दी स्मॉल फाइनेंस बैंक शुरू करने को सैद्धांतिक मंजूरी
मुंबई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को स्मॉल फाइनेंस बैंक शुरू करने के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति दी है। इससे आर्थिक संकट में फंसी पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) के अधिग्रहण का रास्ता साफ हो गया है।
रिजर्व बैंक ने कहा कि जरूरी शर्तों को पूरा करने के बाद ही वह स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए आवेदनकर्ताओं को लाइसेंस देने पर विचार करेगा। बैंक के इस पैसले के बाद पीएमसी बैंक के रिजॉल्यूशन की शुरुआत भी हो गई है। इससे लाखों डिपॉजिटर्स को राहत मिल सकेगी। रिजर्व बैंक ने दो वर्ष पहले पीएमसी बैंक के बोर्ड को हटाकर एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया था।
पिछले वर्ष मार्च तक पीएमसी बैंक के पास 10,727.12 करोड़ रुपये के कुल डिपॉजिट और 4,472.78 करोड़ रुपये के कुल एडवांसेज थे। बैंक का ग्रॉस एनपीए 3,518.89 करोड़ रुपये था। पीएमसी बैंक की शेयर कैपिटल 292.94 करोड़ रुपये है। बैंक को 2019-20 के दौरान 6,835 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था।