ताज़ा खबर
OtherTop 10क्राइम

नवजातों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, बेंगलुरु से सात गिरफ्तार

Share

आठ लाख रुपये से 10 लाख रुपये में बच्चों को बेचा जाता था

बेंगलुरु। पुलिस ने नवजात बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर कथित सात ‘एजेंट’ को गिरफ्तार किया है और इस पूरे प्रकरण में चिकित्सकों के भी शामिल होने का संदेह है। बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 20 दिन के एक बच्चे को तब बचाया गया, जब गिरोह के सदस्यों को यहां राजराजेश्वरी नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में देखा गया।

उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्य मुख्य रूप से पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के हैं। अधिकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सुहासिनी, गोमती, कन्नन रामास्वामी, हेमलता, शरण्या, महालक्ष्मी और राधा के रूप में की गई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजराजेश्वरी नगर थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरोह कथित रूप से नवजात शिशुओं की चोरी कर निःसंतान दंपतियों को ‘ऊंची कीमत’ पर बेचने में शामिल था। गिरोह द्वारा बेंगलुरु में बेचे गए अधिकतर बच्चों को पड़ोसी राज्य तमिलनाडु से लाए जाने का संदेह है।
दयानंद ने संवाददाताओं से कहा,‘यह एक बड़ा गिरोह है जिसमें तस्करी किए गए बच्चों को नि:संतान माता-पिता को आठ लाख रुपये से 10 लाख रुपये में बेचा जाता है। केंद्रीय अपराध शाखा की पूछताछ में पता चला है कि उन्होंने अब तक 10 बच्चे बेचे हैं।’


Share

Related posts

जम्मू कश्मीरः महबूबा मुफ्ती की नजरबंदी 3 महीने बढ़ी

samacharprahari

समंदर में जलता जहाज: केरल तट के पास कार्गो शिप में विस्फोट, 4 क्रू मेंबर लापता

Prem Chand

आईपीओ न मिलने पर अब चार दिन में मिलेगी रकम

samacharprahari

किराना और मेडिकल दुकानों पर भी मिलेगा पैन कार्ड

samacharprahari

मुंबई में धूल भरी आंधी से मची तबाही, 100 फुट लंबा बोर्ड गिरने से 60 लोग घायल, 8 की मौत

Prem Chand

तालिबान और अफगान सेना के बीच भीषण जंग

samacharprahari