ताज़ा खबर
Other

नवंबर में जीएसटी संग्रह में बढ़ोत्तरी दर्ज

Share

नई दिल्ली, 1 दिसंबर 2024 । घरेलू लेनदेन से अधिक राजस्व मिलने से नवंबर में जीएसटी संग्रह 8.5 प्रतिशत बढ़कर 1.82 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, केंद्रीय जीएसटी संग्रह 34,141 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 43,047 करोड़ रुपये, एकीकृत आईजीएसटी 91,828 करोड़ रुपये और उपकर 13,253 करोड़ रुपये रहा. जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 1.68 लाख करोड़ रुपये था. अक्टूबर में 1.87 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह नौ प्रतिशत वार्षिक वृद्धि के साथ दूसरा सबसे अच्छा जीएसटी संग्रह था. अब तक का सबसे अधिक संग्रह अप्रैल, 2024 में 2.10 लाख करोड़ रुपये से अधिक था.

समीक्षाधीन महीने के दौरान घरेलू लेनदेन से जीएसटी राजस्व 9.4 प्रतिशत बढ़कर 1.40 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि आयात पर कर से राजस्व लगभग छह प्रतिशत बढ़कर 42,591 करोड़ रुपये हो गया. इस महीने के दौरान 19,259 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 8.9 प्रतिशत कम है. रिफंड समायोजित करने के बाद, शुद्ध जीएसटी संग्रह 11 प्रतिशत बढ़कर 1.63 लाख करोड़ रुपये हो गया.


Share

Related posts

शरद पवार की पत्नी और पोती को बारामती टेक्सटाइल पार्क में एंट्री से रोका

Prem Chand

मायावती को मुख्यमंत्री बनने का दिया ऑफर उन्होंने ठुकरा दिया : राहुल गांधी

Prem Chand

गुजरात में सियासी उलटफेर, मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया

samacharprahari

ग्रहण ने मंगलयान की लील ली जिंदगी

Amit Kumar

डॉक्‍टरी की पढ़ाई करने चीन जा रहे, जरा संभलकर! भारत में 16% छात्र ही सफल

samacharprahari

सीबीआई करेगी सुशांत केस की जांच

samacharprahari