मुंबई, 17 अप्रैल 2022 । अजान और आरती से जुड़े लाउडस्पीकर विवाद के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा है कि मुस्लिमों को यह समझ लेना चाहिए कि धर्म कानून से बड़ा नहीं है।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “हम महाराष्ट्र में दंगा-फसाद नहीं चाहते हैं। पूजा-पाठ से किसी को आपत्ति नहीं है। पर अगर (मुसलमान) इसे लाउडस्पीकर पर करते हैं, तब हम भी लाउडस्पीकर्स का इस्तेमाल करेंगे। मुस्लिमों को यह समझना चाहिए कि धर्म कानून से बड़ा नहीं है। तीन मई, 2022 के बाद मैं देखूंगा कि मुझे क्या करना है।”
बकौल राज ठाकरे, “मुझे लगता है कि इस तरह की चीजों को उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया जाना चाहिए। अन्यथा इन लोगों को समझ में नहीं आएगा…।” ठाकरे पांच जून को यूपी के अयोध्या का दौरा करेंगे। वह औरंगाबाद में एक मई को अपनी अगली जन सभा करेंगे।