ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरदुनियाभारतराज्य

‘ताउते’ को लेकर अलर्ट जारी, प्रशासन तैयार

Share

मुंबई। पांच राज्यों में चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। अरब सागर में बन रहा ये साइक्लोन भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया है। आशंका जताई गई है कि 150 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। लक्षद्वीप में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई गई है, जबकि केरल में गुरुवार रात से बारिश जारी है। कई जिलों में राहत शिविर बनाए गए हैं। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंटर अथॉरिटी से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र राज्य के तीन तटीय जिलों में साढे छह हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। इनमें रत्नागिरी 3896 ,सिंधुदुर्ग 144 और रायगढ़ में 2500 लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान 18 मई को गुजरात के तटीय इलाकों के पास पहुंच सकता है। मत्स्य विभाग के साथ प्रभावी और निरंतर संपर्क और इंडिया कोस्टगार्ड शिप व विमानों की ओर से लगातार मछुआरों को समय पर मौसम के बारे में अलर्ट किया गया है। चक्रवात ताउते आने से पहले महाराष्ट्र की सभी 4526 मछली पकड़ने वाली नौकाएं और गुजरात की 2258 नौकाओं को सुरक्षित रूप से बंदरगाह पर लौटा दिया गया है।

चक्रवात ‘ताउते’ को लेकर तैयारियों की समीक्षा के तहत अधिकारियों को हर संभव उपाय करने को कहा गया है। इसके साथ ही बिजली, दूरसंचार, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी सभी आवश्यक सेवाओं का रखरखाव सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। अस्पतालों में कोविड प्रबंधन, वैक्सीन कोल्ड चेन और पावर बैक अप और चक्रवात के कारण संवेदनशील स्थानों पर आवश्यक दवाओं के भंडारण के लिए विशेष तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं।


Share

Related posts

116 देशों के ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 101वें पायदान पर

samacharprahari

महाराष्ट्र को अनलॉक करने में नहीं करेंगे जल्दबाजी : मुख्यमंत्री

samacharprahari

साल 2021 में भारत में आए 87 अरब डॉलर के मनीऑर्डर

samacharprahari

चीन के साथ संबंधों पर संसद में व्यापक चर्चा कराए सरकार, कांग्रेस की बड़ी डिमांड

Prem Chand

भाजपा राज में घोटालों से बढ़ा विदेशों में ‘कालाधन’ : अखिलेश

samacharprahari

यूनियन बैंक का परिचालन लाभ बढ़ा

samacharprahari