आबकारी विभाग में कार्यरत था आरोपी सिपाही
प्रयागराज। उत्तरप्रदेश में प्रयागराज जनपद के कीडगंज इलाके में आबकारी विभाग (एक्साइज डिपार्टमेंट) के एक निलंबित सिपाही ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से 4 लोगों को गोली मार दी। फायरिंग के दौरान दुकान में मौजूद एक ग्राहक और एक छात्र को भी गोली लग गई। दी लोगों की हालत गंभीर है।
आईजी राकेश सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी सिपाही की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें करछना थाना सहित कई जगहों पर दबिश दे रही हैं।
जानकारी के अनुसार, आरोपी आबकारी विभाग का निलंबित सिपाही विमलेश पांडे कीडगंज में ही किराए के मकान में रहता है। विमलेश पांडे का संदीप से पहले से ही पुराना विवाद है। दोनों के बीच कई बार कहासुनी और नोकझोंक भी हो चुकी है। गुरुवार को गुस्से में आकर पांडे ने चाट विक्रेता संदीप और उसके भाई को गोली मार दी।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने उसके घर में तोड़फोड़ करते हुए घर को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और घर में लगी आग को फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाया। चारों घायलों को स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोमवार को ही प्रयागराज में बदमाशों ने यमुनापार के कोरांव थाना क्षेत्र में सोमवार की रात तीन युवकों की हत्या कर दी गई। इनमें से दो सगे भाई थे।