समाचार प्रहरी, मुंबई। भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव और डालर की मजबूती के चलते बुधवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे गिरकर 76.25 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। पिछले एक साल में रुपया लगभग 10 रुपए की गिरावट दर्ज कर चुका है। एक साल पहले जून में रुपया प्रति डॉलर 68.45 के स्तर पर था, जो आज बढ़कर 76.25 रुपया हो गया है।
विदेशी मुद्रा डीलरों का कहना है कि चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर तनाव के साथ ही विदेशी कोषों की निकासी और कोविड- 19 मामलों को लेकर बढ़ती चिंता ने निवेशकों की धारणा पर असर डाला है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये में कारोबार की शरुआत 76.21 रुपये प्रति डालर पर गिरावट के साथ हुई, जिसके बाद यह और गिरकर 76.25 रुपये प्रति डालर तक गिर गया। मंगलवार को कारोबार की समाप्ति पर रुपया 76.20 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।