वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने वनडे में किया क्लीन स्वीप
मुंबई। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 96 रन से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है। मैच में वेस्टइंडीज के सामने 266 रन का टारगेट था, लेकिन पूरी टीम 37.1 ओवर में 169 रन पर ही ढेर हो गई। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर (80) टॉप स्कोरर रहे, जबकि ऋषभ पंत ने भी 56 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज के ओडीयन स्मिथ (36) टॉप स्कोरर रहे।
यह पहला मौका है जब भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी द्विपक्षीय सीरीज (3 या उससे अधिक मैच) में क्लीन स्वीप किया है। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम 265 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि अल्जारी जोसेफ और हैडन वॉल्श ने दो-दो विकेट चटकाए।
भारतीय पारी के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के खाते में 3-3 विकेट आए, जबकि दीपक चाहर और कुलदीप यादव ने भी दो-दो विकेट झटके।
इस मैच में भी पूर्व कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन खराब रहा। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरी बार वनडे में 0 पर आउट हुए हैं। वह अब तक 15वीं बार शून्य पर आउट होनेवाले खिलाड़ी बन गए। कोहली ने लगातार 7वीं वनडे सीरीज और पिछली 21 वनडे पारियों से शतक नहीं लगाया है। इस सीरीज में विराट ने 8.65 की औसत से केवल 26 रन बनाए हैं।
भारतीय टीम ने 39 साल में पहली बार क्लीन स्वीप करने का इतिहास रचा है। हालांकि वेस्टइंडीज 3 बार टीम इंडिया के खिलाफ क्लीन स्वीप कर चुका है। भारत ने पहला वनडे 6 विकेट से अपने नाम किया था, जबकि दूसरा वनडे 44 रनों से जीता था।
