ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरदुनियाबिज़नेसभारतराज्यलाइफस्टाइल

अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी ने मारी बाजी, दूसरे नंबर पर अडानी

Share

फार्मा सेक्टर से 133 रईस, अंबानी की नेटवर्थ अडानी से 3.3 लाख करोड़ रुपये अधिक 

डिजिटल न्यूज डेस्क, मुंबई। हुरून इंडिया ने देश के अमीरों की लिस्ट जारी की है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। वर्ष 2022 में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी इस लिस्ट में पहले नंबर पर थे, लेकिन इस साल अंबानी उनसे आगे निकल गए। अंबानी की नेटवर्थ अडानी से 3.3 लाख करोड़ रुपये अधिक है।

लिस्ट में सबसे ज्यादा 133 रईसों का ताल्लुक फार्मा सेक्टर से है। केमिकल्स एंड पेट्रोकेमिकल्स सेक्टर के 109 और इंडस्ट्रियल प्रॉडक्ट्स सेक्टर के 96 रईसों को इस लिस्ट में जगह मिली है। इस लिस्ट में जेप्टो के फाउंडर 20 साल के कैवल्य वोहरा सबसे युवा रईस हैं, जबकि बायजू के फाउंडर बायजू रवींद्रन टॉप रईसों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं।

बता दें कि साल 2023 में आई शॉर्ट शेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट के चलते गौतम अडानी को भारी नुकसान उठाना पड़ा और इस वजह से उनकी संपत्ति में बीते एक साल में बड़ी गिरावट आ गई है। हुरून इंडिया रिच लिस्ट में गौतम अडानी देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। हालांकि उनकी पिछले साल की तुलना में 57 फीसदी तक संपत्ति कम हुई है।

 

अडानी की कुल संपत्ति 4,74,800 करोड़ रुपये आंकी गई है। जबकि मुकेश अंबानी के पास 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। लिस्ट के मुताबिक 66 वर्षिय अरबपति अंबानी की संपत्ति में पिछले साल के मुकाबले 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

हुरून इंडिया के मुताबिक, इस लिस्ट में साइरस पूनावाला तीसरे नंबर पर हैं। एचसीएल टेक के शिव नाडर चौथे नंबर पर हैं। पिछले एक साल में पूनावाला एंड फैमिली की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा 73,100 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई, जबकि नाडर की नेटवर्थ 23 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी।

Share

Related posts

वी-ट्रांस (इंडिया) लिमिटेड ने श्री दीपक राठी को ग्रुप के मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में नियुक्त किया

Amit Kumar

दिल्ली एयरपोर्ट पर 62 किलो हेरोइन बरामद, कीमत 434 करोड़

samacharprahari

नवी मुंबई में पिस्तौल समेत तीन गिरफ्तार

samacharprahari

यूपी में स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स का गठन, बिना वारंट एसएसएफ कर सकेगी घर-संपत्ति की जांच और गिरफ्तारी

samacharprahari

लोन डिफॉल्ट पर बॉम्बे HC ने कही बड़ी बात, इरादतन डिफॉल्टर का ठप्पा लगाने के मामले में बैंकों को दी नसीहत

Prem Chand

भाजपा-शिंदे गुट ने शुरू किया महाराष्ट्र में ‘मिशन 48’

samacharprahari