September 8, 2024
ताज़ा खबर
OtherPoliticsराज्य

हाथरस गैंगरेप घटना बर्बर है, पीएम को जवाब देना चाहिए: शिवसेना

मुंबई। शिवसेना के प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राऊत ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंग रेप की घटना निंदनीय व बर्बर है। इस पर प्रधानमंत्री को बयान देना चाहिए।

राऊत ने कहा कि हाथरस में पीड़ित परिवार की आवाज को दबाने का सरेआम प्रयास प्रशासन की ओर से किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने पीड़ित युवती का शव आधी रात को जलाकर अपना पाप छिपाने की कोशिश की है। एक फिल्म अभिनेत्री के लिए आवाज उठाने वाले लोग भी न जाने कहां गायब हो गए हैं।

राज्यसभा सांसद राऊत ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि  गैंगरेप अथवा रेप की घटनाएं समाज पर कलंक हैं। इस तरह की घटनाओं पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा में एक वर्ष में 17 हजार से ज्यादा गैंगरेप की घटनाएं हुई हैं। हाथरस की घटना ने तो पूरी दुनिया को शर्मसार कर दिया है। इस घटना के पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ जिस तरह धक्का-मुक्की की गई, वह लोकतंत्र के लिए घातक है। राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पोते व राजीव गांधी के बेटे हैं। वह पीड़ित परिवार से मिलना चाहते थे।

राऊत ने कहा कि जो लोग निर्भया कांड के समय शोर शराबा मचा रहे थे, आज इस घटना के बाद से चुप बैठे हैं। सरकार की शह पर जिलाधिकारी पीड़ित परिवार और उनसे मिलने का प्रयास कर रहे लोगों को धमका रहे हैं। रेप की घटनाओं पर हमें राजनीति नहीं करनी चाहिए। एक अभिनेत्री के हक में आवाज उठानेवाले लोग भी हाथरस गैंगरेप के बारे में चुप्पी साध लिए हैं।

Related posts

रिलायंस जियो का बिजनेस प्लान लॉन्च

Prem Chand

सुप्रीम कोर्ट से गुहार, अग्निपथ स्कीम को चुनौती

Vinay

बजट से 66 पर्सेंट मध्यम आय वर्ग को निराशा

samacharprahari

यूपी सचिवालय बना भ्रष्टाचार का अड्डा

samacharprahari

संवैधानिक जनतंत्र पर फासीवाद के खतरे को लेकर कोई विचारोत्तेजक बहस क्यों नहीं है?

samacharprahari

अंधेरी में मनाया गया सडक़ यातायात सुरक्षा जागरूकता अभियान

Prem Chand