मुंबई। रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने वाहनों से संबंधित दावों के शीघ्र एवं तुरंत निपटान के लिए ‘RAPID’ (रैपिड) सेवा शुरू किया है। माइक्रोसॉफ्ट एज़्योर कॉग्नेशियल सर्विसेज तथा एज़्योर मशीन लर्निंग पर आधारित इमेज एनालिटिक्स की सुविधाओं से सुसज्जित है। पॉलिसी को रिन्यू करने तथा वाहनों की मरम्मत से जुड़े दावों के निपटान के लिए पारंपरिक तरीकों पर निर्भरता कम होगी। कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट और सेलेबल टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी की है। ग्राहकों को अपनी पसंद से कभी भी,कहीं भी पॉलिसी खरीदने या रिन्यू करना आसान हो जाएगा। इसके अलावा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से वाहनों की मौजूदा तस्वीरों से नुकसान की पहचान की जाती है। सही ढंग से मूल्यांकन करने में मदद मिलती है। दुर्घटना स्थल से लेकर दावे के निपटान तक की पूरी प्रक्रिया में बीमाधारक रिलायंस सेल्फी ऐप’ के नुकसान भरपाई का दावा कर सकते हैं।
पिछले पोस्ट
अगली पोस्ट