लखनऊ। पेट दर्द की दवा लेने जा रहे एसएसओ को चौराहे पर चेकिंग कर रहीं महिला इंस्पेक्टर ने रोका और मास्क न लगाने पर उसका चालान कर दिया। एसएसओ ने जब जेई से मोबाइल पर बात कराना चाही तो महिला इंस्पेक्टर ने मोबाइल भी छीन लिया और उसके थप्पड़ जड़ दिया। फिर पिटाई करते हुए हवालात में ले जाकर बंद कर दिया। घटना की जानकारी होने पर पावर कारपोरेशन के कर्मचारियों ने थाने जाकर प्रदर्शन किया। उसके बाद विद्युत उपकेंद्र पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कस्बा सहित 35 गांवों की बिजली सप्लाई भी बंद कर दिया। शाम को सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को कार्रवाई का आश्वासन देकर विद्युत आपूर्ति सुचारू कराई। इस दौरान करीब छह घंटे बिजली गुल रही।
बताया जा रहा है कि कुंवरगांव थाने में तैनात इंस्पेक्टर शर्मिला शर्मा सोमवार सुबह करीब दस बजे कस्बे के मुख्य चौराहे पर मास्क न लगाने वालों के चालान कर रही थीं। उसी समय विद्युत उपकेंद्र पर तैनात एसएसओ (सब स्टेशन ऑपरेटर) सुनील कुमार पेट दर्द की दवा लेने चौराहे पर पहुंचे। उन्होंने मास्क नहीं पहना था। इंस्पेक्टर ने उसे पकड़ लिया और उसका चालान कर दिया। एसएसओ ने जेई सतीश चंद्र को फोन किया। जेई ने इंस्पेक्टर से बात कराने को कहा तो इंस्पेक्टर ने मोबाइल छीनकर रख लिया और उसको थप्पड़ जड़ दिया।