एनसीबी ने मादक पदार्थ की सबसे बड़ी खेप बरामद की
मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग केस में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुंबई में छापे के दौरान उसके पास से 2.5 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ भी जब्त कर लिया। एनसीबी के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि राजपूत की मौत से जुड़े मामले में मादक पदार्थ की यह ‘सबसे बड़ी बरामदगी’ है। पश्चिम उपनगर मुंबई के लोखंडवाला समेत कुछ इलाकों में छापेमारी के बाद आरोपी रीगल महाकाल को मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया गया था। एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में जांच एजेंसी की टीम ने यह अभियान चलाया।
एनसीबी अधिकारी ने बताया कि जांच एजेंसी की टीम ने छापेमारी के दौरान 2.5 करोड़ रुपये मूल्य की ‘मलाना क्रीम’ जब्त की है। छापे के दौरान एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, लेकिन उसके बारे में ज्यादा विवरण उपलब्ध नहीं है। मादक पदार्थ के कुछ तस्करों से पूछताछ के दौरान महाकाल का नाम सामने आया था। महाकाल को बुधवार को मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे 11 दिसंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया। विशेष लोक अभियोजक अतुल सरपांडे ने कहा कि एनसीबी ने अदालत को बताया कि मामले में जांच जारी है और गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों से आमना-सामना कराने के लिए महाकाल को हिरासत में लेना जरूरी है।