December 9, 2024
ताज़ा खबर
Otherराज्य

प. रे. के अपर महाप्रबंधक पद पर आलोक कुमार

मुंबई। आलोक कुमार ने हाल ही में पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक के महत्वपूर्ण पद का कार्यभार ग्रहण किया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर की ओर से बताया गया है कि अपर महाप्रबंधक कुमार भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियरिंग सेवा (आईआरएसएमई) के एक वरिष्ठ अधिकारी हैं, जो यूपीएससी की प्रतिष्ठित SCRA (1981) परीक्षा के माध्यम से रेल सेवा में शामिल हुए। सके साथ ही इंजीनियरिंग काउंसिल (लंदन) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) में मास्टर डिग्री भी हासिल की है। उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत 1986 में पश्चिम रेलवे से की और पिछले 34 वर्षों में भोपाल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सहित भारतीय रेलवे के अनेक महत्त्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के अपने कार्यकाल के दौरान, पूरे भारत में शुष्क बंदरगाहों पर आधुनिकतम पोर्ट क्रेनों की अधिप्राप्ति करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मॉडर्न कोच फैक्ट्री, रायबरेली में मुख्य परियोजना प्रबंधक के रूप में, हाई स्पीड रेलवे कोच बनाने के लिए भारत में सबसे आधुनिक प्लांट स्थापित करने वाली टीम का नेतृत्व किया और बाद में मॉडर्न कोच फैक्ट्री में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के रूप में, उस टीम का भी नेतृत्व किया, जिसने भारतीय रेलवे के कारखानों में इंडस्ट्री 4.0 की महत्त्वाकांक्षी योजना के सफल कार्यान्वयन में सक्रिय एवं अग्रणी भूमिका निभाई।

Related posts

बेहतर प्रशिक्षक होंगे, तो देश में कौशल प्रशिक्षण का काम सफल होगाः नाइक

samacharprahari

एच-1बी वीजा से धोखाधड़ी मामले में भारतीय अरेस्ट

samacharprahari

सपा के प्रदर्शन और महाराष्ट्र के मंत्री नितिन राउत के विरोध से हुआ शुरू यूपी विधानसभा सत्र

samacharprahari

फर्जी दस्तावेज के इस्तेमाल से बैंक खाते खोलने वाले आरोपी गिरफ्तार

Prem Chand

बलरामपुर गैंगरेप: पीड़ित परिवार से मिले अपर मुख्य सचिव और एडीजी

samacharprahari

रैन्समवेयर के नाम पर एक हजार अरब डॉलर का भुगतान

samacharprahari